देश के प्रधानमंत्री को इसलिए इस्तीफा देना चाहिए: राजेश लिलोठिया

तोपचंद, रायपुर: Rajesh Lilothia demanded the resignation of the Prime Minister: AICC अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने आज रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस प्रेस कांफ्रेंस में नगरिय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी मौजूद थे.

Read More: अब रायपुर में मिलेंगी फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की सेवाएं, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा ने किया शुभारंभ

राजेश लिलोठिया ने मणिपुर और देश में महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है. लिलोठिया ने कहा कि, भैया एक चीज सुनिए, देखिए प्रधानमंत्री को इसलिए इस्तीफा देना चाहिए कि, देश के अंदर मणिपुर के साथ साथ में जो हमारी देश की बहन और बेटियां है, जो रेसलर है जिन्होंने अपना खून पसीना बहा कर देश का नाम रोशन किया। जो पहलवान महिलाएं हैं वह सड़क के ऊपर बैठी हुई है। किसान 1 साल तक सड़क के ऊपर बैठा रहा। इस पर प्रधानमंत्री की जुबान नहीं खुली, उनका एक शब्द भी सामने नहीं आया।

पूरे देश के अंदर जिस तरीके से कानून व्यवस्था आज की तारीख में खत्म हुई है उसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर प्रधानमंत्री हैं। मेरी मांग है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। देशभर में और उत्तर प्रदेश में किस तरीके से कानून व्यवस्था का नंगा नाच होता है इन सब के लिए जिम्मेदारी सरकार है और देश के प्रधानमंत्री है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त