Gyanvapi Masjid का आज से ASI सर्वे होगा शुरू, इस तारीख तक सौंपी जाएगी रिपोर्ट कोर्ट को

Gyanvapi Masjid ASI survey starts today: वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश पर सोमवार को ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे शुरू होगा. ASI की टीम सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर अपना सर्वे शुरू करेगी. अर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम सभी उपकरणों के साथ वाराणसी पहुंच चुकी है.

देर रात तक वाराणसी कमिश्नर के साथ एएसआई की टीम ने मीटिंग की. सोमवार को ASI सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए भारी फोर्स की तैनाती की जा रही है.

हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे कराने की मांग की गई थी. हालांकि मुस्लिम पक्ष और मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में इसका विरोध किया था. इसके बाद कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को छोड़कर ASI से सर्वे कराने का जिला जज ने आदेश दिया था. ASI को 4 अगस्त तक अपनी सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी है

कोर्ट ने आदेश में कहा था कि एएसआई के निदेशक, जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) सर्वेक्षण, उत्खनन, डेटिंग पद्धति और वर्तमान संरचना की अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके एक विस्तृत वैज्ञानिक जांच करें. जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की पूर्व-मौजूदा संरचना के ऊपर किया गया है या नहीं.

क्या है पूरा विवाद

हिंदू पक्ष का दावा हैं कि इस स्थान पर पहले एक मंदिर मौजूद था और 17वीं शताब्दी में मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर इसे ध्वस्त कर दिया गया था. हिंदू पक्ष के वकील ने कहा “ज्ञानवापी परिसर के 3 गुंबदों, पश्चिमी दीवार और पूरे परिसर की जांच करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.”

वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील मोहम्मद तौहीद खान ने कहा ‘वाराणसी कोर्ट के आदेश को चुनौती देंगे. हम इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे. इस सर्वे से मस्जिद को नुकसान पहुंच सकता है.’

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त