CG में फिर से ED Raid: अफसर, नेता के साथ इस कारोबारी के घर ईडी ने दी दबिश, कल आईएएस कॉन्क्लेव…

तोपचंद, रायपुर। ED raid again in CG: छत्तीसगढ़ में अधिकारी और नेताओं के कई ठीकानों पर आज तड़के ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। खबर है कि, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई जगह ईडी की कार्रवाई चल रही है।

सूत्रों के हवाले से पता है कि, रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने छापा मारा है। इसके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के कई ठीकानों पर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह से ही जांच चल रही है।

ये भी पढ़े: CG में लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए खाली है कितने पद? विधानसभा में मंत्री ने बताया आंकड़ा …

ईडी अफसरों के साथ जवान भी मौजूद है। खबर है कि, कारोबारी सुनील रामदास अग्रवाल के यहां भी छापा पड़ा है। रामदास अग्रवाल बड़े कारोबारियों में से एक हैं। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है।

कल से आईएस कॉन्क्लेव

छत्तीसगढ़ में इधर कल से आईएस कॉन्क्लेव है। उससे पहले ही आईएएस अफसरों के घर ईडी ने दबिश दी है। अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या इसका असर कॉन्क्लेव पर दिखाई देगा। एक बात अब भी समझ के बाहर है कि नेता और अफसरों के घर में 2 महीने बाद फिर से ईडी ने दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले के छापे में ईडी को सुराग मिले हैं। ईडी बड़े खुलासे कर सकती हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा कि यह तार कहां जाकर जुड़ते है।

कल 22 जुलाई की शाम छत्तीसगढ़ के सभी IAS अफसर रायपुर पहुंचेंगे। इससे पहले जब IAS रानू साहू, जेपी मौर्या और समीर विश्नोई के यहां ईडी का छापा पड़ा था तब भी आईएएस कांक्लेव होने वाला था। लेकिन छापे की वजह से कांक्लेव को निरस्त कर दिया गया था। 23 को IAS कॉन्क्लेव है और 24 जुलाई के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त