तोपचंद, रायपुर। ED raid again in CG: छत्तीसगढ़ में अधिकारी और नेताओं के कई ठीकानों पर आज तड़के ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। खबर है कि, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई जगह ईडी की कार्रवाई चल रही है।
सूत्रों के हवाले से पता है कि, रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने छापा मारा है। इसके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के कई ठीकानों पर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह से ही जांच चल रही है।
ये भी पढ़े: CG में लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए खाली है कितने पद? विधानसभा में मंत्री ने बताया आंकड़ा …
ईडी अफसरों के साथ जवान भी मौजूद है। खबर है कि, कारोबारी सुनील रामदास अग्रवाल के यहां भी छापा पड़ा है। रामदास अग्रवाल बड़े कारोबारियों में से एक हैं। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है।
कल से आईएस कॉन्क्लेव
छत्तीसगढ़ में इधर कल से आईएस कॉन्क्लेव है। उससे पहले ही आईएएस अफसरों के घर ईडी ने दबिश दी है। अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या इसका असर कॉन्क्लेव पर दिखाई देगा। एक बात अब भी समझ के बाहर है कि नेता और अफसरों के घर में 2 महीने बाद फिर से ईडी ने दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले के छापे में ईडी को सुराग मिले हैं। ईडी बड़े खुलासे कर सकती हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा कि यह तार कहां जाकर जुड़ते है।
कल 22 जुलाई की शाम छत्तीसगढ़ के सभी IAS अफसर रायपुर पहुंचेंगे। इससे पहले जब IAS रानू साहू, जेपी मौर्या और समीर विश्नोई के यहां ईडी का छापा पड़ा था तब भी आईएएस कांक्लेव होने वाला था। लेकिन छापे की वजह से कांक्लेव को निरस्त कर दिया गया था। 23 को IAS कॉन्क्लेव है और 24 जुलाई के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें