रायपुर के विकास और सड़कों पर बृजमोहन ने किया सवाल, मंत्री डहरिया के जवाब सुन हुबा खूब हंगामा

तोपचंद, रायपुर। Chhattisgarh Monsoon Satra 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन जहां दिनभर सदन में हंगामा होता रहा तो वहीं तीसरे दिन भी विधानसभा सत्र की शुरूआत हंगामे के साथ हुरू हुआ। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि, रायपुर नगर निगम को 1 जनवरीए 2019 से 26 जूनए 2023 तक राज्‍य शासन किन- किन कार्यों के लिए कितनी- कितनी राशि उपलब्‍ध कराई गई।

इसके जवाब में मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि इसमें 9 हजार 615 कार्य स्‍वीकृत हुए हैं। इसमें 13274 हज़ार 49 लाख रुपए के काम स्‍वीकृत हुए हैं। मंत्री ने बताया उत्तर में पीएम आवास के काम बाकी है बाकी हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास का ही काम अपूर्ण है। रायपुर शहर के विकास के लिए कितने काम स्‍वीकृत किए गए और कितना काम पूरा हुआ। मंत्री ने बताया कि 1300 करोड़ का स्‍वीकृत हुए।

9615 कार्य स्‍वीकृत हुए हैं। इसमें से अधिकांश काम पूरेे हो गए हैं। केवल पीएम आवास के ही काम पूरे नहीं हुए हैं, क्‍योंकि इसके कार्यकाल में जो सर्वे हुआ था उसमें त्रुटि थी। इस वजह से काम नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में आई लव यू- I Love You: अजय चंद्राकर ने कहा तो मुख्यमंत्री बोले- शौक बदल गया है क्या? ठहाकों से गूंजा सदन

अग्रवाल ने कहा कि राजधानी की स्थिति खराब है। आप पैसे दे रहे हैं उसे लोग खा जा रहे हैं। यहां भूपेश बघेल जी का नहीं मुगलिया शासन चल रहा है। केवल भ्रष्‍टाचार हो रहा है। सीएम ने शारदा चौक से तात्‍यापारा चौक तक सड़क बनाने की घोषणा की है। वह कब तक पूरा होगा। मंत्री ने कहा कि सीएम ने घोषणा की है पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग काम करेगा शीघ्र हो जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की स्थिति बहुत खराब है और मंत्री जी की रायपुर में कुछ नहीं चलती। मंत्री ने कहा कि वहां स्थिति यह है कि छह करोड़ का काम है और 80 करोड़ देना है।

अग्रवाल ने कहा कि वह काम पीडब्‍ल्‍यूडी को नहीं नगर निगम को करना है। उस सड़क के लिए 40 करोड़ चाहिए लेकिन सीएम ने केवल 10 करोड़ की घोषणा की। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विकास अवरुध्‍द करके रखा गया है। विकास के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है। डहरिया ने कहा कि हमने रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के शहरों को संवारा है। पीएम आवास में सबसे बड़ा पुरस्‍कार हमें मिला है। हम काम अच्‍छा कर रहे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि हम सभी रायपुर में रहते हैं। यह राजधानी है इसका विकास वैसे ही होना चाहिए, लेकिन सरकार बजट ही नहीं दे रही है। मंत्री डहरिया ने कहा कि तात्‍यापारा की सड़क पीडब्‍ल्‍यूडी के बजट में शामिल हो गया है। आजीविका केंद्र की सीएम ने घोषणा की है तो उसकी स्‍वीकृति जारी की जा चुकी है, टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त