
@अविनाश चन्द्र
तोपचंद, एमसीबी। Video of teacher smoking ganja goes viral: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से एक नशेड़ी शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक गुरु की गरिमा को कलंकित कर रहा है। शिक्षक छोटे बच्चों के सामने स्कूल में गांजा पी रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।
Video of teacher smoking ganja goes viral: पूरा मामला भरतपुर विकासखं क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, यह घटना वनांचल क्षेत्र जनकपुर के प्राथमिक शाला केंद्र जोल्की की है। वीडियो साफ दिखाई दे रहा है कि, स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रधानपाठक शंभू दयाल वर्मा छात्र-छात्राओं के सामने बड़े चांव से गांजे की कस खींच रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों की स्थिति पर लगातार उठ रहे सवाल
यह पहला मामला नहीं है जब छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है। कई जिलों से लगातार ऐसी घटना सामने आती है जिसमें शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है या फिर स्कूल में ही दारू पार्टी करता है। गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर समेत कई जिलों से ऐसी घटना सामने आ चुकी है। बिलासपुर जिले के घुटकु स्थित सरकारी स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को पानी से भरे डबरे को पार करना पड़ता है यानी कि, घुटने तक कीचड़ में चलकर बच्चे स्कूल पहुंचते है। यहां स्कूल तो है लेकिन इसकी स्थिति ऐसी है कि स्कूल की जगह बच्चों को इंदिरा आवास के एक कमरे में पढ़ाना पड़ता है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें