वाह गंजेड़ी गुरूजी! स्कूल में बच्चों के सामने फूंक रहे गांजा, वीडियो हुआ वायरल, अबतक कार्रवाई नहीं

@अविनाश चन्द्र

तोपचंद, एमसीबी। Video of teacher smoking ganja goes viral: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से एक नशेड़ी शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक गुरु की गरिमा को कलंकित कर रहा है। शिक्षक छोटे बच्चों के सामने स्कूल में गांजा पी रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।

Video of teacher smoking ganja goes viral: पूरा मामला भरतपुर विकासखं क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, यह घटना वनांचल क्षेत्र जनकपुर के प्राथमिक शाला केंद्र जोल्की की है। वीडियो साफ दिखाई दे रहा है कि, स्कूल में पदस्थ शिक्षक  प्रधानपाठक शंभू दयाल वर्मा  छात्र-छात्राओं के सामने बड़े चांव से गांजे की कस खींच रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है।

Read More: Chamoli Namami Gange Project : साइट पर करंट फैलने से हुआ बड़ा हादसा, 6 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों की मौत

ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों की स्थिति पर लगातार उठ रहे सवाल

यह पहला मामला नहीं है जब छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है। कई जिलों से लगातार ऐसी घटना सामने आती है जिसमें शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है या फिर स्कूल में ही दारू पार्टी करता है। गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर समेत कई जिलों से ऐसी घटना सामने आ चुकी है। बिलासपुर जिले के घुटकु स्थित सरकारी स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को पानी से भरे डबरे को पार करना पड़ता है यानी कि, घुटने तक कीचड़ में चलकर बच्चे स्कूल पहुंचते है। यहां स्कूल तो है लेकिन इसकी स्थिति ऐसी है कि स्कूल की जगह बच्चों को इंदिरा आवास के एक कमरे में पढ़ाना पड़ता है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त