
तोपचंद, रायपुर। CG Assembly monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने इस मानसून सत्र में 6 हजार 31 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपए का बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट की राशि को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल और आदिम जाति जैसे विभागों में खर्च की जायेगी। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के 20 से ज्यादा विधायक बजट की चर्चा में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट पर प्रदेश के कई वर्गों की उम्मीद है। कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों को उम्मीद है कि इस सरकार के इस आखिरी सत्र में सरकार उनके लिए जरूर पिटारा खोलेगी।
Read More: CG News: विजेंद्र सिंह सारथी बने खड़गवां के नए एसडीएम
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विपक्ष की तरफ से अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू की। शराबबंदी की समिति को लेकर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा। चंद्राकर ने कहा कि शराब पर लगे सेस की राशि दूसरे मदों में खर्च की गई, भ्रष्टाचार को सैद्धांतिक सांस्कृतिक स्वीकृति सरकार ने दी है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए बजट पर अजय चंद्राकर ने सत्ता पक्ष को घेरा।
चंद्राकर ने कहा कि कहा-ओलंपिक अभी जनवरी में हुआ फिर जुलाई में शुरू हुआ है, कोई इसकी कोई समय सीमा भी है या नहीं ? अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि क्या आपको छत्तीसगढ़ के खेलों से एलर्जी है। चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश जी पीएम पद के लिए डिजर्व करते है, जिस पर सीएम ने कहा, क्या 2024 में मोदी जी जा रहे है? अजय चंद्राकर ने जवाब दिया, किसी पद को डिजर्व करना मतलब बन जाना नहीं होता है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें