रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। ऐसे में SC-ST के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने नग्न होकर विधानसभा मार्च किया। इन युवाओं की मांग है कि, फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में कार्रवाई की जाए।
वहीं इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, कि दाऊ भूपेश बघेल जी SC/ST वर्ग के यह युवा आज सड़कों पर अपनी व्यथा लिए उसी दशा में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस दशा में आपकी सरकार ने इन्हें पहुँचा दिया है। पिछले दिनों को स्क्रिप्टेड युवा संवाद चला था, अब साहस हो तो इन युवाओं से बात कर लीजिये।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की कुनीतियों के विरुद्ध हर वर्ग में व्यापक असंतोष है। पंचायतकर्मियों की विधवाओं ने केश त्याग दिए, संविदा कमर्चारी आज भी आंदोलनरत हैं और हद तो आज हो गई जब SC/ST आरक्षण में गलत नियुक्ति के विरोध में युवाओं को निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह सरकार की स्थिति को दिखा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें