धर्म डेस्क, तोपचंद। Mangla Gauri Vrat 2023 : सनातन धर्म में सावन मास का विशेष महात्म्य बताया गया है, इस वर्ष मलमास (पुरुषोत्तम मास) के कारण सावन का महीना 59 दिनों का है. शिव-भक्तों के लिए यह माह विशेष महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें सावन के आठ सोमवार अपने आराध्य देव शिवजी की पूजा-व्रत का सौभाग्य मिलेगा, और देवी मंगला गौरी के व्रत-अनुष्ठान के लिए भी आठ मंगलवार तक उनकी आराधना का अवसर मिलेगा.
आज 18 जुलाई 2023 को पुरुषोत्तम मास का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत-पूजा करने वाले जातकों पर देवी पार्वती की विशेष कृपा बरसेगी. अगर जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो अधिक मास के इस पहले मंगला गौरी व्रत करने से मंगल दोष का असर कम होगा, और कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर तथा सुहागन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. साथ ही सुबह 05 बजकर 31 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 04 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. पूजा के लिए ये तीनों ही समय शुभ हैं.
मंगला गौरी व्रत उपाय
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके विवाह में बाधाएं आती हैं, अगर जैसे-तैसे विवाह हो भी जाता है तो उसका दांपत्य जीवन असहज रहता है, आये दिन तकरार होता है. इसलिए कुंडली में मंगल दोष होने पर सावन के प्रत्येक मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी के साथ पवन पुत्र हनुमान जी की संयुक्त पूजा करनी चाहिए. मंगला गौरी को सोलह श्रृंगार और सुहाग के सारे सामान चढ़ाने के साथ निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें.
‘ऊँ गौरीशंकराय नमः’
हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाने के साथ उनके चरणों का सिंदूर (मंगल दोष के जातक) मस्तक पर लगाएं, एवं बजरंग बाण पढ़ें. अब 16 बाती का दिया जलाकर मां मंगला गौरी की आरती करें. अंत में मां गौरी और हनुमानजी के सामने हाथ जोड़कर पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें,
इसके बाद पूजा में उपस्थित लोगों को लड्डू एवं मिठाई खिलाएं. अगर किसी के विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है तो वह मंगला गौरी और हनुमान जी की पूजा के पश्चात एक खाली मिट्टी का पात्र लेकर उसे नदी के प्रवाह में छोड़ दें. ज्योतिष शास्त्री आचार्य भागवत के अनुसार किसी की कुंडली में अगर मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें एवं 12वें घर में स्थित हो तो उस व्यक्ति पर मंगल दोष बनता है.
सावन में कब-कब मंगला गौरी व्रत
सावन में आज तीसरा मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है.पहला व्रत 4 जुलाई, दूसरा व्रत 11 जुलाई, तीसरा व्रत आज 18 जुलाई, चौथा व्रत 25 जुलाई (मलमास), पांचवा व्रत 1 अगस्त (मलमास), छठवां व्रत 8 अगस्त (मलमास), सातवां व्रत 15 अगस्त (मलमास),आठवां व्रत 22 अगस्त और नौवां और आखिरी व्रत 29 अगस्त को रखा जाएगा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें