@ वैभव चौधरी
धमतरी, तोपचंद। जिले के बारना गांव के हायर सेकेण्डरी और प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं और पालको ने मिलकर ताला जड़ दिया। इसके बाद स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल स्कूल में शिक्षको की कमी को लेकर छात्राओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। इधर तालाबंदी की सूचना मिलते ही तहसीलदार और बीईओ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, बारना गांव के हायर सेकेण्डरी और प्राथमिक शाला में आज छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन किया गया। इसकी वजह स्कूल में शिक्षको की कमी बताई जा रही है। सूचना मिलते ही तहसीलदार और बीईओ मौके पर पहुंचे। 12 घंटे के अंदर शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने स्कूल का ताला खोल दिया। वही पालको का कहना है कि लंबे समय से शिक्षकों की मांग की जा रही थी लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके वजह से मजबूरन छात्रों को स्कूल में ताला जड़ धरने में बैठना पड़ा।
बता दें कि करीब एक महीने से शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है। लेकिन अब तक स्कूल में संकायवार शिक्षक नहीं है। जिससे उनकी पढाई महीनेभर से पूरी तरह ठप्प है। बताया जा रहा है कि गांव में हायर सेकेण्डरी बने 7 साल हो गए है। और यहां पांच सालो से शिक्षक की कमी बनी हुई है। स्कूल में विज्ञान,गणित,हिन्दी सहित 6 शिक्षको की कमी है। बहरहाल जिला शिक्षा विभाग द्वारा 12 घंटे के अंदर शिक्षको की व्यवस्था का भरोसा दिया है। लेकिन इसके बाद भी शिक्षको की व्यवस्था नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी छात्रो और पालको ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें