Seema Haider case : देशभर में सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा है. कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि वह वाकई अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई हैं. इस पूरे मामले में जांच जारी है. अब इस केस में नया मोड़ आया है.
UP ATS अब मामले की जांच में जुट गई है. उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) ने सीमा हैदर को अपने साथ ले गई है. यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची. सीमा हैदर फिलहाल ATS की हिरासत में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है. यूपी एटीएस आईएसआई हनीट्रैप एंगल से भी जांच कर रही है.
ATS सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच कर रही है. सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है. पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंचने वाली सीमा हैदर पर ISI एजेंट होने का शक है.
सीमा की दोस्ती पबजी गेम के जरिए नोएडा निवासी 24 साल के सचिन मीणा से हुई और कुछ ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसे बाद सीमा ने सचिन से शादी कर ली. सीमा के चार बच्चे हैं. उनका पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, सीमा (30) और सचिन (22) दिल्ली के समीप ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है. सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज दिया गया था. हाल में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें