CG Assembly monsoon Session 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत कल यानि की 18 जुलाई से हो रहे है. इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. इस बार का सत्र 4 दिनों का होगा। मानसून सत्र (CG Assembly monsoon Session) के पहले दिन दिवंगतों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस बार दिवंगतों की सूची में पहला नाम विद्यारतन भसीन का है। भसीन दुर्ग जिला की वैशालीनगर सीट से विधायक रहे। विधानसभा सूत्र के अनुसार भसीन मौजूदा विधानसभा के सदस्य थे इस वजह से परंपरानुसार सदन में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
आशंका जताई जा रहे है की इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा। साथ ही साथ प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा मच सकता है. इसे के साथ इसमें सरकार अनुपूरक बजट सहित कुछ संशोधन विधेयक पेश करेगी। वहीं, विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। यह मौजूद विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। ऐसे में इसके बेहद हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। सरकार के सूत्रों के अनुसार अनुपूरक तीन हजार करोड़ रुपये के आसपास का हो सकता है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही सदन में चर्चा के बाद अनुपूरक बजट को पारित कर दिया जाएगा।
वही बात प्रश्नो की करे तो चार दिन के इस सत्र (CG Assembly monsoon Session) के लिए पक्ष और विपक्ष की तरफ से कुल 550 प्रश्नों की सूचना विधानसभा को दी गई है। प्रश्नकाल के दौरान सदन में इन प्रश्नों पर चर्चा होगी।
कब होगा अविश्वास प्रस्ताव पेश ?
मानसून सत्र के दौरान भाजपा की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश(no confidence motion) किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव सदन मे तीसरे दिन पेश हो सकता है। इस पर चर्चा कब और कितनी देर की होगी यह विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें