Google Pay UPI Lite: भारत में लॉन्च हुआ गूगल पे का यूपीआई लाइट, ऐसे कर सकते है एक्टिवेट

तोपचंद , टेक डेस्क। ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) को भारत में लॉन्च कर दिया है. UPI Lite यूजर्स को UPI पिन दर्ज किए बिना तेज और सिंगल-क्लिक UPI पेमेंट करने की सुविधा देगा.

यूपीआई लाइट अकाउंट में दिन में दो बार 2,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं और यह यूजर्स को 200 रुपये तक की इंस्टेंट यूपीआई लेनदेन करने की अनुमति देता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का कहना है कि लाइट अकाउंट यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है, लेकिन जारीकर्ता बैंक की कोर बैंकिंग सिस्टम पर रियल टाइम पर निर्भर नहीं होता है. यूपीआई लाइट में लेनदेन पूरा करने के लिए यूजर्स को “पे पिन-फ्री” पर टैप करना होगा.

ऐसे एक्टिवेट करें गूगल पे UPI Lite

  • गूगल पे ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल पेज से एक्टिवेट यूपीआई लाइट पर टैप करें.
  • अब Continue पर टैप करें और अपना बैंक चुनें.
  • अब अपने UPI Lite अकाउंट पर पैसे Add करें.
  • यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में एक बार में 2000 रुपये तक की धनराशि जोड़ सकते हैं, प्रति दिन अधिकतम सीमा 4000 रुपये है.
  • यूपीआई लाइट लेनदेन के लिए यूजर्स को “पे पिन-फ्री” पर टैप करना होगा.

UPI Lite को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा एनेबल किया गया है. Paytm और PhonePe जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पहले ही इस सुविधा को अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू कर चुके हैं. फिलहाल 15 बैंक यूपीआई लाइट को सपोर्ट करते हैं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त