![PCC Chief Deepak Baij in Raipur](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/07/image-701.png)
तोपचंद, रायपुर। PCC Chief Deepak Baij in Raipur: छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली से रायपुर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने रायपुर के एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दीपक बैज का काफिला पदभार ग्रहण करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नदी में पलटने से बची नाव, देखें वीडियो
PCC Chief Deepak Baij in Raipur: आपको बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद दीपक बैज दिल्ली में पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियांका वाड्रा गांधी, केसी वेणुगोपाल और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दीपक बैज आज रायपुर लौटे।
Who is Deepak Baij: कौन हैं दीपक बैज?
Who is Deepak Baij: 14 जुलाई 1981 को बस्तर के गढिया में जन्में सांसद दीपक बैज कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल है और एक बड़ा आदिवासी चेहरा भी है। 2008 में उन्होंने NSUI के जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की। 2009 में युवक कांग्रेस के बस्तर जिला महासचिव बने। 2013 में वे चित्रकूट से विधायक चुने गए. 2018 तक विधायक पद पर रहे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बिच वे बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. 15 साल के राजनितिक करियर में वे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुँच गए. आपको बता दें कि 11 लोकसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के केवल 2 सांसद है जिनमे एक नाम दीपक बैज भी शामिल है. इसके अलावा दीपक बैज ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं।
अगर दीपक बैज की राजनितिक संबंधों की बात करे तो छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस नेताओं के साथ उनका अच्छा सम्बन्ध है और राहुल गाँधी के भी करीबी माने जाते है. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस को बस्तर अंचल के आदिवासी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के काफी मदद मिलेगी। दीपक बैज के पास विधायक के साथ लोकसभा सांसद होने का भी अनुभव है, उन्हें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भविष्य के सबसे बड़े नेता के तौर पर भी देखा जा रहा है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें