110 रुपए की शराब को 120 रुपए में? ओवररेटिंग और शराब दुकानों में कर्मचारियों की मनमानी से मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, अधिकारीयों ने झाड़ा पल्ला

अभनपुर, तोपचंद : Liquor overrating in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई वीडियो वायरल हुआ हो और उसमें शराब की ओवररेटिंग का जिक्र हुआ हो। अखबार की हेडलाइंस भी कई बार इस शराब के ओवर रेटिंग वाले मामले से रंगी हुई रहती है मगर शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार उस पर आखिर क्यों ध्यान नहीं देते ये अपने आप में बड़ा सवाल है. अब ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो अभनपुर के एक देशी शराब दुकान का बताया जा रहा है । इस वीडियो को किसने बनाया इस बात की तो पुष्टि अब तक नहीं हो पाई मगर इस वीडियो में कुछ चीजें साफ नजर आ रही है कि, कुछ लोग निकल रहे हैं, लोगों से एक व्यक्ति पूछ रहा है कितने में शराब ले के आए हो? सामने से जवाब आता है ₹120।

कैसे खेला जाता है शराब की ओवर रेटिंग का खेल ?

चलिए आपको समझते है की कैसे खेला जाता है ये खेल। शराब की ओवर रेटिंग कर्मचारी ही करते हैं। भट्टियों के कर्मचारी मनमानी तरीके से शराब अपनी तय कीमत से ज्यादा में बेचते हैं, शराब की ओवर रेटिंग ज्यादातर देसी शराब दुकानों में की जाती है। बताया जा रहा है कि जिले से लगी आउटर की भट्टियों में 10 से 30 रुपए तक ज्यादा लिए जाते हैं।

वहीं मिलीभगत का सवाल तब खड़ा होता है, जब अधिकारी शिकायत के बाद भी दुकान के कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते। मदिरा प्रेमियों का कहना है कि ओवर रेटिंग के मामले में कोई कड़ी कार्रवाई न होने के कारण बियर में भी ओवर रेटिंग का खेल शुरु हो गया है।

इस मामले पर ज़िम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

वायरल वीडियो को लेकर जब हमने ज़िम्मेदारों से बात की तो उनका जवाब था की वीडियो में कुछ साफ़ समझ नही आ रहा है. ना ही कोई लेनदेन का वीडियो है और ना ही कुछ साफ़ नज़र आ रहा है. खाली किसी की मुँहज़बानी कहने से हम इसमें क्या जाँच कर ले. वीडियो ऐसा होना चाइये की कुछ समझ आये क्लियर। उसमे अगर दीखता की कौन ग्राहक खरीद रहा है कौन सेल्समेन बेच रहा हैं, कितना पैसा दिया गया कितना वापस किया गया. कुछ समझ ही नही आ रहा है.

अधिकारियों के आदेश नहीं मान रहे कर्मचारी?

अभनपुर के साथ साथ आए दिन रायपुर जिले की किसी न किसी शराब दुकान से ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। जिसके बाद विभाग से सवाल करने पर अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आते हैं। जिस प्रकार से वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ रहे है उससे अधिकारियों की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। हालांकि खबरें ये भी हैं कि अधिकारियों ने शराब दुकान में मौजूद कर्मचारियों को शराब की ओवर रेटिंग न करने की सख्त हिदायत दी गई है। लेकिन ऐसे वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कितनी सख्ती से पेश आते हैं इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

धरसीवा में ऐसा ही मामला

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त