तोपचंद, रायपुर: छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी का काम शुरू हो चूका है. ऐसे में कीटनाशक दुकानदार अपनी अवैध कमाई के लिए नकली दवाइयों की बिक्री के लिए एक्टिव होते जा रहे है. दवाइयों के निर्माता कंपनी ने ऐसे दुकानदारों की शिकायत संचालनालय कृषि के अपर संचालक से की थी, जो कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बेच रहे है.
इस शिकायत के बाद अब संचालनालय कृषि की ओर से उप संचालक कृषि जिला धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, बस्तर को पत्र लिखा गया है.
पत्र में कहा गया है कि, राजीव दत्ता, उप महाप्रबंधक (FMC) द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है उनके कंपनी के उत्पाद FERTERRAKO_IN (Cholrantraniliprole 0.4 % GR) के स्थान पर नकली उत्पाद कीटनाशक दुकानदारों द्वारा बिक्री किया जा रहा है. संलग्न जानकारी के आधार पर 7 दिवस के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन संचालनालय कृषि को भेजें।
इस मामले में भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा की एक तरफ सरकार किसानों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है और जगह जगह पोस्टर लगा कर सिर्फ जो दावे करती है उसकी सच्चाई ये है की ये “पोस्टर बाज ” सरकार है. खेतों में फर्जी कीटनाशक की सप्लाई हो रही है. किसानों के खेतों को नुकसान पंहुचा रहा है. अधिकारी गहरी नींद में सोये है जैसे मानो फर्जी कीटनाशक नहीं उन्होंने कोई संजीवनी दे दी हो.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें