Raipur News: साथ में पी शराब फिर मोबाइल के पैसे को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने विकलांग पर पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट

तोपचंद, रायपुर। राजधानी के कमल विहार में हुए भिखारी विकलांग के अंधे क़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतक विकलांग पहले शराब पिए फिर पैसे की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपी दीपक ने पत्थर से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर विकलांग शख्स की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मामले में मृतक भी अज्ञात था जो भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। उसकी पहचान करने में काफी कठिनाई हो रही थीं। पुलिस ने मृतक और अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए आसपास पूछताछ व तस्दीक करने के साथ ही आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों का अवलोकन करते हुए जांच शुरू की। पुलिस को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। आरोपी की पहचान जिला मुंगेली के सरगांव निवासी दीपक साहू के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्य आरोपी को कोरबा के गेवरा कुसमुण्डा से पकड़ा।

शराब पिलाने से हुई दोस्ती

पूछताछ में आरोपी दीपक साहू ने बताया कि वह जिला बलौदा बाजार के भाटापारा में अपने मामा के घर रहता है। बीच – बीच में रायपुर आकर मजदूरी का काम करता था। घटना के दिन वह रायपुर आकर काम करने के बाद शराब पीने के लिए भाठागांव स्थित शराब दुकान से शराब खरीदकर पी रहा था। इसी दौरान मृतक भी वहां आया और मृतक ने आरोपी से शराब पिने के लिए पैसा मांगा जिस पर आरोपी उसे शराब पिलाया।

मोबाइल बिक्री के पैसे के लिए की हत्या

इसी दौरान आरोपी ने मृतक को बताया कि उसके पास एक मोबाईल फोन है जिसे वह बिक्री करना चाहता है। जिस पर दोनों एक व्यक्ति के पास जाकर मोबाईल फोन को बिक्री कर रकम प्राप्त किये। फिर दोनों पुनः कमल विहार स्थित शराब दुकान जाकर शराब पिये एवं 1 पौवा शराब लेकर घटना स्थल पर आये जहां दोनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक ने आरोपी से पैसों की मांग किया जिस पर दोनों के मध्य विवाद व गाली गलौच होने लगा जिससे आरोपी दीपक साहू आवेश में आकर पास पड़े हुए पत्थर से मृतक के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया।

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के कमल विहार का है। प्रार्थिया रजनी साहू निवासी कमल विहार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले एक सप्ताह से उक्त स्थान में रहते है। वहीं काम्पलेक्स के बरामदा में एक व्यक्ति विकलांग था। 6 की रात करीब 9ः30 बजे विकलांग व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ बाहर बैठकर बरामदा में शराब पी रहे थे। जिसके बाद प्रार्थिया सुबह उठकर देखी तो सामने बरामदा में अज्ञात विकलांग व्यक्ति का शव पड़ा था। उसके माथा में गहरा चोट दिखाई दे रहा था, खून बिखरा पड़ा था तथा पास में ही खून से सना हुआ एक पत्थर पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विकलांग व्यक्ति के माथे में पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त