एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। OMG 2 Teaser OUT : मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार स्टारर ओह माय गॉड 2 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार की ग्रैंड एंट्री
डेढ़ मिनट के इस टीजर में अक्षय कुमार की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है। एक ओर जहां फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार लंबी-लंबी जटाओं, माथे पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहने नजर आए थे, वहीं टीजर में अक्षय का एकदम अलग अंदाज दिखाई दिए हैं।
रख विश्वास
अमित राय निर्देशित ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण नहीं बल्कि भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर शिव और उनके भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा,”रख विश्वास।”
कैसा है टीज़र
टीजर की शुरुआत होती है पंकज त्रिपाठी से। बैकग्राउंड में कहा जाता है- ‘ईश्वर है या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करते हैं। फिर चाहे वह नास्तिक कांजीलाल मेहता (ओएमजी में परेश रावल) हो या फिर आस्तिक कांति शरण (ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी)। तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा अपने बंदों तक खींच ही लाती है।’
11 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज़
फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. भगवान शिव के अवतार में अक्षय को देखकर पहले ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, हालांकि, ओरिजनल फिल्म के सीक्वेल को लोग कितना पसंद करते हैं, ये तो आने 11 अगस्त को ही पता चल पाएगा
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें