धर्म डेस्क, तोपचंद। Sawan Somwar 2023 : भगवान शिव की भक्ति का स्वर्ण समय यानि सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में भोलेनाथ की भक्तों पर विशेष कृपा रहेगी। इस दिन दान करने से सुख समृद्धि का पिटारा खुल जाता है।
धर्म-शास्त्रों में सावन सोमवार की व्रत-पूजा करने के साथ-साथ दान करने का महत्व भी बताया गया है. यदि आज 10 जुलाई 2023 को सावन सोमवार के दिन कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो बहुत लाभ होता है। आइए जानते हैं वो कौनसी चीजें है जिसे दान करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी।
दूध का दान
सावन सोमवार में भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करना बहुत लाभ देता है. सावन माह में शिवलिंग के दुग्धाभिषेक का बड़ा महत्व है. उसी तरह सावन सोमवार में गरीब-जरूरतमंदों को दूध का दान करना भी बहुत लाभ देता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
चावल का दान
सावन सोमवार के दिन गरीबों को चावल या फिर चावल और दूध से बनी खीर का दान करें. ऐसा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं. धन और तरक्की मिलने के रास्ते खुलते हैं.
सफेद वस्त्र का दान
सावन सोमवार के दिन सफेद चीजों का दान करना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इस दिन किसी गरीब को सफेद रंग के वस्त्र का दान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही चंद्र देव और भगवान शिव की भी कृपा मिलेगी.
रुद्राक्ष का दान
सावन सोमवार के दिन रुद्राक्ष का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर रुद्राक्ष अर्पित करने या रुद्राक्ष दान करने से कई शारीरिक और मानसिक कष्टों से छुटकारा दिलाता है. साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है.
चांदी का दान
सावन महीने में विशेषकर सोमवार के दिन चांदी का दान करना कुंडली में चंद्र को मजबूत करता है. इससे तनाव दूर होता है. व्यक्ति मानसिक तौर पर मजबूत होता है, सही निर्णय ले पाता है. सावन सोमवार के दिन चांदी की किसी वस्तु का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Topchand.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें