Sawan 2023: सावन के महीने में कभी न करें ये गलतियां, यहां जाने इससे क्या पड़ता है प्रभाव

धर्म, तोपचंद : Never do these mistakes in the month of Sawan 2023 : सावन महीने में भोजन के संबंध में विशेष नियम शास्त्रों में बताए गए हैं। इन नियमों का पालन न केवल हमारे स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि हमें भगवान शिव की कृपा का भी पूरा लाभ मिलता है। वहीं, कुछ गलतियों को इस माह में करने से बचना चाहिए। इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण भगवान शिव रुष्ट भी हो सकते हैं।

भूलकर भी न करें इसका सेवन

सावन के महीने में भूलकर भी मांसाहार या फिर लहसुन और प्‍याज का सेवन न करें। ऐसा माना जाता है कि ये चीजें शरीर में गर्मी पैदा करती हैं और इस वजह से आपका मन भोग-वासना की तरफ आकर्षित होता है। जो कि भगवान शिव की भक्ति में बाधा उत्‍पन्‍न करता है। इसलिए जरूरी है कि सावन के महीने में मांसाहार और लहसुन प्‍याज से दूर रहें।

: Never do these mistakes in the month of Sawan 2023

सावन 2023 के सोमवार की तिथियां

सावन का पहला सोमवार – 10 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार – 17 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार – 24 जुलाई

सावन का चौथा सोमवार – 31 जुलाई

सावन का पांचवा सोमवार – 07 अगस्त

सावन का छठा सोमवार – 14 अगस्त

सावन का सातवां सोमवार – 21 अगस्त

सावन का आठवां सोमवार – 28 अगस्त

सावन 2023 में क्या ना करें? (What not to do in Sawan 2023?)

  • सावन के महीने में बैगन नहीं खाना चाहिए। यहां तक कि द्वादशी और चतुर्दशी तिथि पर भी बैगन खाने से बचना चाहिए।
  • सावन के महीने में तामसिक भोजन जैसे नॉनवेज, लहसुन, प्याज और पीने वाली चीजें जैसे कि शराब आदि से बचें।
  • शिवलिंग को हिन्दू धर्म-सहस्त्रों में पुरुष तत्व बताया गया है। ऐसे में शिवलिंग की पूजा करें लेकिन उसे स्पर्श करने से बचें।
  • शिवलिंग पर भूल से भी हल्दी, कुमकुम, सिन्दूर और श्रृंगार से जुड़ा कोई भी सामान अर्पित करने की गलती न करें।
  • भगवान शिव को भूल से भी केतकी के पुष्प अर्पित न करें और शिवलिंग की पूजा संध्याकाल के समय करने से बचें।
  • पूरे सावन माह के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। खासतौर पर शिव पूजन के दौरान काले कपड़े न पहनें।
  • महादेव की पूजा के बाद यदि आप किसी का अपमान करते हैं या अपशब्द बोलते हैं तो ऐसी भक्ति फलित नहीं होती है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त