तोपचंद, रायपुर. पूर्व मंत्री व भाजपा नेता केदार कश्यप ने कांग्रेस की घोषणा पत्र और नंदकुमार साय के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस बार टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया है. पिछली बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र में झूठ परोसा था.
वहीं मोहम्मद अकबर को इसके अध्यक्ष बनाये जाए की चर्चा पर पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस इस बार किसी और के सर पर ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं. इसीलिए नए-नए चेहरों को जिम्मेदारी देने की बात हो रही है. पुराने चेहरे पीछे हट रहे हैं. उनके घोषणापत्र की कोई योजनाएं संचालित नहीं हो पाई.
नंदकुमार साय के बयान पर किया पलटवार
UCC को लेकर नंदकुमार साय के द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय पर कांग्रेस का दबाव है. यूसीसी पर कांग्रेस की एक राय नहीं है. एक देश दो नियम, दो प्रधान कांग्रेस की देन है. देश में इससे सब प्रभावित हो रहा है. सब चाहते हैं एक नियम हो. ड्राप्ट तैयार हो तब कुछ कहा जा सकता है.
भाजपा के आरोप पत्र पर भी कहा
भाजपा के आरोप पत्र समिति गठन पर कहा कि वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर को संयोजक बनाया गया है. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, ओपी चौधरी समेत तीन लोगों की समिति बनी है. ये तय करेंगे किन मुद्दों को लेकर पत्र तैयार करेंगे. कांग्रेस राज में घोटाले की सरकार है. तमाम मुद्दों को आरोप पत्र में शामिल करेंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें