तोपचंद, भिलाई। दुर्ग जिले में कुछ बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड किया जिसके बाद दो समुदायों में विवाद की स्थिति बन गई। घटना के बाद भिलाई के छावनी क्षेत्र का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। इधर पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने शारदा पारा चौक में स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। वहां की रेलिंग को तोड़ दिया और और झंडा उखाड़ कर फेंक दिया। साथ ही मस्जिद में भी पथराव कर दिया। इससे लोग आक्रोशित हो गए और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात छावनी थाने का घेराव कर दिया।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
क्षेत्र में किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो और विवाद जैसी स्थिति ना बने इसके लिए एसपी शलभ सिन्हा ने रात में ही पुलिस कर्मियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सुबह होते ही पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की।
इसके अलावा जगह-जगह, चौक चौराहों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं मंदिर और मस्जिद में तोड़फोड़ करके दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों की तलाश में दुर्ग पुलिस जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें