कांकेर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। 26 जून को सड़क किनारे शव पड़ा मिला था जो कि जुंगडा निवासी सनकू राम गोटा का शव का था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
लेकिन हफ्ते भर बाद कांकेर की कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगा कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की है। बैनर में साफ-साफ लिखा है कि पार्टी का समाचार कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके साथ ही बैनर में यह भी लिखा है कि कोई भी व्यक्ति मुखबिरी करता है तो उसे भी यही सजा मिलेगी।
कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जून को दोपहर 1 बजे ग्राम जूंगड़ा के सनकु राम गोटा की मृत्यु/हत्या की सूचना को लेकर सरपंच (पानीडोबिर) के नेतृत्व में ग्रामीण थाना आए थे. मामले की जांच जारी थी. इसी बीच नक्सलियों ने बैनर लगाकर हत्या की बात स्वीकारी है. सारे पहलुओं की जांच की जा रही है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें