CM Bhupesh आज PM ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का करेंगे भुगतान

रायपुर, तोपचंद: Cm bhupesh to release fund pm aawas beneficiaries: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(cm bhupesh) 30 जून को बेरोजगारी भत्ता और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान करेंगे.

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता( berozgari bhatta ki tisri kist) की तीसरी किश्त डाली जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का वितरण भी किया जाएगा.

वहीं सीएम बघेल शुक्रवार को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान गुजराती समाज भवन टिकरापारा में दोपहर 3 बजे भारतीय जैन संगठना बिलासपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समारोह में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 4.10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त