आदमखोर तेंदुए और कुत्ते के बीच हुई लड़ाई और फिर जो हुआ … वीडियो देखा कर आप भी हो जायेगा हैरान

Tendua Par Bhari Pada Kutta: तेंदुए के रिहायशी इलाके में घुसने की कई खबरें हमें अक्सर सुनने को मिलती हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी एक खूंखार तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया जिसे घर की रखवाली कर रहे कुत्ते ने खदेड़ दिया. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ. वन विभाग की तरफ से शेयर किये गए वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ धीरे-धीरे दबे पांव से एक घर के दरवाजे पर पहुंचता है, जहां पहले से ही एक कुत्ता सो रहा होता है. कुत्ते को देखकर तेंदुआ तेजी से उसके ऊपर झपट्टा मारता है. खूंखार तेंदुए को देखकर भी कुत्ता डरता नहीं और दोनों में थोड़ी झड़प (Kutte Aur Tendue Ki Ladai) होती है. फिर कुत्ते को अपने ऊपर भारी पड़ता देख तेंदुआ भाग खड़ा होता है. इससे पहले बीते मई महीने में महाराष्ट्र के पुणे में तेंदुए का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो मालिक के पास सो रहे कुत्ते को तेंदुआ उठाकर ले गया था.

यहां देखें वीडियो

उधर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू कस्बे के आसपास पिछले एक महीने से घूम रहे एक तेंदुए को ऑटोमोबाइल परीक्षण ट्रैक पर पिंजरे में कैद कर लिया गया. वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खोज और बचाव अभियान की निगरानी करने वाले वन रेंजर महेश कुमार अहिरवार ने कहा कि तेंदुए को पहली बार महू में सैन्य क्षेत्र में देखा गया था और तब से उसने छह बकरियों को मार डाला.

उन्होंने कहा कि पीथमपुर के पास ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज से इलाके में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे पकड़ने के लिए जीवित शिकार के साथ एक पिंजरा लगाया गया और तेंदुआ उसमें फंस गया.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त