
जगदलपुर, तोपचंद: कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायकोट के पास मंगलवार की रात को बाइक सवार युवकों के ऊपर अचानक से पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में जहां 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को मेकाज लाया गया, लेकिन उसने भी भर्ती होने से मना कर दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए ठेकेदार जितेंद्र चौधरी ने बताया कि दरभा के ग्राम डोडरेपाल में नल जल योजना के तहत काम करा रहा था
, उसके यहां भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलू कश्यप (19 वर्ष), डमरू (22 वर्ष) नंदपुरा, रामचंद्र (22 वर्ष) कोंडागांव जिले के ग्राम हगुआ के अलावा अन्य युवक काम कर रहे थे। मंगलवार को जितेंद्र के द्वारा युवकों से काम के बारे में जानकारी ली।
रात करीब 8 बजे के लगभग रायकोट के पास तीनों युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे कि अचानक रायकोट के पास एक गुलमोहर का पेड़ बाइक सवार के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में नीलू व रामचंद्र की मौत हो गई, जबकि डमरू घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर आ पहुंची, जहां शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन घायल ने भर्ती होने से मना कर दिया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें