‘Dil se Bura lagta Hai Bhai’ डायलॉग से फेमस हुए थे देवराज पटेल, BB Ki Vines के Bhuvan Bam के साथ बना चुके है VIDEO

‘Dil se Bura lagta Hai Bhai’ : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है , Devraj Patel, जिन्होंने पहले ही कई वेबसीरीज और फिल्मों में काम किया था, एक गंभीर सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी। उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी मुख्य धारा कॉमेडी वीडियोज़ हैं। देवराज पटेल ने विख्यात यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी ढिंढोरा वेबसीरीज़ में काम किया है।

यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है. वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों मजाकिया वीडियो बनाते थे. 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे. इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे.

‘Dil se Bura lagta Hai Bhai’ : उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाभांडीह के पास देवराज पटेल और उनके दोस्त को एक सड़क हादसे का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ यात्रा कर रहे थे, जब उनकी मोटरसाइकिल को लाभांडीह के पास से पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। देवराज पटेल का दोस्त मोटरसाइकिल चला रहा था। दुर्भाग्यवश, इस हादसे में देवराज पटेल की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त को चोटें आईं।

भुवन बाम के साथ काम कर चुके है देवराज

Dhindhora webseries actor Devraj Patel’s death: आपको बता दें कि, कॉमेडी वीडियो बनाने वाले देवराज के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर है और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। वे ज्यादातर कॉमेडी विडियो बनाते है। फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज पटेल ने ढिंढोरा वेबसीरीज में काम किया है। इसा वेबसीरीज में देवराज का ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलॉग (‘Dil se bura lagta hai bhai’ dialogue) काफी फेमस हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज से मुलाकात की थी। वहीं आत्मानंद स्कूल में शिक्षा को लेकर भी देवराज ने एक शॉर्ट वीडियो बनाया था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त