इस डायलॉग से रातों रात फेमस हुए थे देवराज: जाने कौन था देवराज पटेल, मुख्यमंत्री के साथ भी बनाया था रील

तोपचंद, रायपुर: Devraj Patel died in accident: “दिल से बुरा लगता हैं भाई” डायलॉग से रातों रात फेमस हुए यूट्यूबर देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. सोशल मीडिया पर यह डायलॉग वायरल होने के बाद देवराज के चाहने वाले करोड़ों में हो गए। Dil se bura lagta hai bhai वाले देवराज कि तस्वीरें मीम्स पर छाई रहती थी।

Devraj Patel died in accident: आपको बता दें कि, तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर देवराज और उसका एक दोस्त सवार था। इस घटना में देवराज की मौत हो गई वहीं उसका दोस्त जो बाइक चला रहा था वह जख्मी हो गया। देवराज की मौत के बाद छत्तीसगढ़ और उसके चाहने वालों में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: https://topchand.com/2023/06/26/devraj-patel-of-dil-se-bura-lagta-hai-died-in-a-road-accident-made-videos-with-bhuvan-bam-to-cm-bhupesh/

महासमुंद का रहने वाला था देवराज, सोशल मीडिया पर लाखों फैन

Devraj Patel died in accident: बता दे कि यूट्यूबर देवराज पटेल महासमुंद का रहने वाला था। देवराज दाबपाली गांव के रहने वाले थे. उनका परिवार गाँव में ही रहता है. देवराज के इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है जिसमें 4 लाख सब्सक्राइबर हैं। देवराज ढिंढोरा वेब सीरीज ओटीटी पर काम कर चुका है। युट्यूबर बुवन बाम के साथ भी देवराज ने काम किया है.

CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज के असमय मौत पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। (Dil se bura lagta hai bhai Video) ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:

‘एक मैं और एक मोर कका’ CM भूपेश के साथ बनाया था रील

एक साल पहले देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर कका। इसके बाद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त