जिलाध्यक्ष हूं, #… समझता है क्या, ऊठा के ले जाउंगाः युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किसान को दी धमकी, कलेक्टर से शिकायत, विडियो हुआ वायरल

तोपचंद, बिलासपुर। Sheru Aslam Video Viral: बिलासपुर शहर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम (sheru aslam) का विडियो सामने आया है। जिसमें वह किसान को धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह किसान को कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा गड़ाने कैसे आ गए, जब किसान ने कहा कि, यह मेरी जमीन है तो शेरू असलम उसे धमकी देते कहता है, काजग लेके आ। @## समझा है क्या, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा तेरेको। वहीं इस घटना की शिकायत किसान ने कलेक्टर से की है।

किसान ने कलेक्टर से की शिकायत

Sheru Aslam Video Viral: जिलाध्यक्ष शेरू असलम की धमकी के बाद मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर से की है। इसमें किसान ने बताया कि, शेरू असलम नाम के युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। किसान का कहना है, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने अपनी जमीन में मिला लिया है। शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाया।

Read More: https://topchand.com/2023/06/24/the-daughter-kept-the-family-hostage-in-her-own-house-for-4-months-she-used-to-get-one-roti-for-food-surprising-reason-revealed/

आस-पास की जमीन को भी अपना होने का दावा कर रहा है और मेरे पूरे परिवार को मारकर मेरी जमीन को भी अपने कब्जे में ले लेने की धमकी दिया है। किसान ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। शेरू असलम के धौंस और धमकियों से किसान उमेंदराम साहू और उनका परिवार डरा हुआ है।

वीडियो हो रहा वायरल

Sheru Aslam Video Viral: किसान उमेंद्र राम साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि, गुरुवार को 3.30 बजे वह अपने खेत में खंभा लगाने गया था। उसी समय शेरू असलम अपने साथियों के साथ आया। उसने धमकी देते हुए कहा, मेरी जमीन पर तुम लोग खंभा कैसे लगा रहे हो, आसपास की पूरी जमीन मेरी है। किसान को गाली देते हुए कहा कि, जिलाध्यक्ष हूं, उठा के ले जाउंगा।

भाजपा में सरकार को घेरा

इस घटना को लेकर भाजपा नेता विजय शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिले में युवा कांग्रेस के के अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को धमकाया यह वीडियो हम सभी देख रहे हैं। यह पूरे प्रदेश में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार संगठित अपराधिक गिरोह की तरह काम कर रही है। शराब घोटाले में पूरी सरकार ने मिलकर काम किया। कोयले के घोटाले में पूरी सरकार ने मिलकर काम किया। और अतिरिक्त पैसे की उगाही की। अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने ऐसे ही छूट दे रखा है। इनके कार्यकर्ता लड़ाई करके, अधिकारियों को दबाव में डाल के किसानों की जमीन हड़पने में लगी हुई है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त