तोपचंद, बिलासपुर। Sheru Aslam Video Viral: बिलासपुर शहर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम (sheru aslam) का विडियो सामने आया है। जिसमें वह किसान को धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह किसान को कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा गड़ाने कैसे आ गए, जब किसान ने कहा कि, यह मेरी जमीन है तो शेरू असलम उसे धमकी देते कहता है, काजग लेके आ। @## समझा है क्या, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा तेरेको। वहीं इस घटना की शिकायत किसान ने कलेक्टर से की है।
किसान ने कलेक्टर से की शिकायत
Sheru Aslam Video Viral: जिलाध्यक्ष शेरू असलम की धमकी के बाद मोपका निवासी पीड़ित किसान उमेंद्र राम साहू ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर से की है। इसमें किसान ने बताया कि, शेरू असलम नाम के युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। किसान का कहना है, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने अपनी जमीन में मिला लिया है। शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाया।
आस-पास की जमीन को भी अपना होने का दावा कर रहा है और मेरे पूरे परिवार को मारकर मेरी जमीन को भी अपने कब्जे में ले लेने की धमकी दिया है। किसान ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। शेरू असलम के धौंस और धमकियों से किसान उमेंदराम साहू और उनका परिवार डरा हुआ है।
वीडियो हो रहा वायरल
Sheru Aslam Video Viral: किसान उमेंद्र राम साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि, गुरुवार को 3.30 बजे वह अपने खेत में खंभा लगाने गया था। उसी समय शेरू असलम अपने साथियों के साथ आया। उसने धमकी देते हुए कहा, मेरी जमीन पर तुम लोग खंभा कैसे लगा रहे हो, आसपास की पूरी जमीन मेरी है। किसान को गाली देते हुए कहा कि, जिलाध्यक्ष हूं, उठा के ले जाउंगा।
भाजपा में सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर भाजपा नेता विजय शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिले में युवा कांग्रेस के के अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को धमकाया यह वीडियो हम सभी देख रहे हैं। यह पूरे प्रदेश में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार संगठित अपराधिक गिरोह की तरह काम कर रही है। शराब घोटाले में पूरी सरकार ने मिलकर काम किया। कोयले के घोटाले में पूरी सरकार ने मिलकर काम किया। और अतिरिक्त पैसे की उगाही की। अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने ऐसे ही छूट दे रखा है। इनके कार्यकर्ता लड़ाई करके, अधिकारियों को दबाव में डाल के किसानों की जमीन हड़पने में लगी हुई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें