एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। Adipurush Worldwide Collection : फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ होने के पहले से ही विवादों से घिरी थी। फिल्म के फाइनल ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद लोगों को फिल्म से ख़ासा उम्मीदें थी। जिसके चलते फिल्म ने एडवांस बुकिंग में छप्पड़फाड़ कमाई की थी। आदिसपुरुष फिल्म के पहले वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने पहले वीकेंड में जबरदस्त ओपनिंग की। लेकिन चौथे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।
विवादों के चलते ‘आदिपुरुष’ की कमाई हुई कम
ओम राउत की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने भारत में बहुत कमाई की थी। साथ ही दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया, लेकिन ये सिलसिला सिर्फ तीन दिनों तक ही चला, क्योंकि चौथे दिन विवाद का असर दिखने लगा। फिल्म ने सोमवार को तीन दिनों के मुकाबले आधे से भी कम कमाई की। 16 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने रविवार तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे, लेकिन चौथे दिन मूवी धड़ाम हो गई।
ऐसे गिरा आंकड़ा
आदिपुरुष फिल्म ने पहले दिन में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। शनिवार को भी आंकड़ा 100 करोड़ ही रहा। हालांकि, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और तीसरे दिन मूवी ने 140 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन महज तीन दिनों में 340 करोड़ की कमाई करने वाली ‘आदिपुरुष’ का सोमवार का कलेक्शन निराशाजनक रहा। चौथे दिन मूवी ने करीब 35 करोड़ रुपये कमाए हैं।
क्यों चल रहा फिल्म को लेकर बवाल
‘आदिपुरुष’ में हो रहे बवाल की वजह उसकी भाषा है। आदिपुरुष फिल्म रामायण को दर्शाती है। लेकिन ऐसे शब्दों का ऐसी भाषाओँ का प्रयोग निश्चित रूप से फिल्म पर बुरा असर डाला है। इसमें हनुमान भगवान के डायलॉग को लेकर सबसे अधिक बवाल हुआ। तेरे बाप की जलेगी जैसे अपशब्द हनुमान जी के डायलॉग होने के कारण फिल्म का काफी विरोध किया गया। इसके अलावा नेपाल में फिल्म बैन कर दी गई। क्योंकि सीता माँ का जन्म नेपाल में हुआ है। लेकिन फिल्म में भारत में होना दिखाया गया है। फिलहाल, मनोज मुंतशिर ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदलने की घोषणा की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें