नहीं जानते होंगे आप राहुल गांधी से जुड़े ये 10 किस्से, उनकी जिंदगी को साफ़ बयां करती हैं ये बातें

नेशनल डेस्क, तोपचंद। Rahul Gandhi Birthday Special : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं। 53 साल के राहुल गांधी पर उनके पिता राजीव गांधी का बहुत प्रभाव रहा है। राहुल गांधी कहते हैं कि पिता की हत्या ने उनकी पूरी जिंदगी को ही बदल दिया था। हालांकि वह कहते हैं कि मैंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। मेरे पिता आज भी मेरे अंदर जिंदा हैं और मुझसे बातें करते हैं। आइए जानते हैं राहुल गांधी की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें।

गांधी परिवार में सबसे पढ़े लिखे

गांधी परिवार में सबसे पढ़े-लिखे थे राहुल गांधी, उन्होंने डेवलपमेंट इकॉनॉमिक्स में एम.फिल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से किया है। जिसके बाद वे कुछ सालों तक एक कंपनी में काम किये और फिर भारत लौट आए।

अमेठी आने के बाद राजनीति में उतरने का लिया फैसला

राहुल गांधी जनवरी 2004 में पहली बार अमेठी आए। ये उनके पिता का लोकसभा क्षेत्र था। पिता राजीव गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे. तब उस सीट पर मां सोन‌िया गांधी सांसद थीं। अमेठी आने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि वे राजनीति में उतरने वाले हैं। जनवरी 2004 में उन्होंने कहा था, “मेरा राजनीति में आना अभी तय नहीं है.” लेकिन मार्च 2004 में राहुल ने लोकसभा चुनाव 2004 लड़ने की घोषणा की।

पहले चुनाव में ही बड़ी जीत की हासिल

अपने जीवन के पहले चुनाव में राहुल ने अमेठी से करीब तीन लाख वोटों से बड़ी जीत हासिल की. राहुल गांधी को पहले चुनाव में 3,90,179 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी के चंद्र प्रकाश मिश्रा को 9,326 वोट और बीजेपी के राम विलास वेदांती को 55,438 वोट मिले.

राहुल ने बड़ा पद लेने से किया था मना

साल 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार बनी. राहुल गांधी युवा नेता के तौर पर स्‍थापित हुए. जनवरी 2006 हैदराबाद में कांग्रेस का एक सम्मेलन चल रहा था. इसमें हजारों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता चाहते थे कि वो पार्टी में बड़ी भूमिका लें. राहुल ने तब बड़ा पद लेने से मना दिया.

पहचान छुपाकर की थी पढाई

राहुल गांधी ने अपनी पहचान छिपाकर पढ़ाई की थी। सुरक्षा कारणों से उनकी पहचान किसी को बताई नहीं गई थी कि वे कौन हैं और किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता राजीव गांधी की हत्या के वक्त राहुल गांधी की उम्र महज 21 साल थी। उनके लिए यह गहरे सदमे की तरह था क्योंकि 1984 में ही दादी इंदिरा गांधी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थी।

बयानों में बुरी तरह फंसे राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने बयानों के कारण कई बार फंसते नजर आते हैं। उन्होंने 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद गिराने के समय गांधी परिवार का कोई व्यक्ति सक्रिय रहता तो ऐसा नहीं हो पाता। इसके बाद वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए थे।

राजनीती के अलावा खेलों में भी है दिलचस्पी

राजनीति के अलावा राहुल गांधी का एक अलग निजी जीवन है। वह कई खेल जानते हैं। राहुल गांधी तैराकी, साइक्लिंग, बॉक्सिंग और निशानेबाजी भी जानते हैं। उन्होंने मार्सल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ली है। वह विमान उड़ाना भी जानते हैं।

जो ताकत पाना चाहते हैं ‘वो असल में जहर है’

जनवरी 2013 में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. तब उन्होंने कहा, “कल रात मां मेरे कमरे में आईं, वो मेरे पास बैठी और रोने लगी. वो इसलिए रोई क्योंकि जो ताकत बहुत लोग पाना चाहते हैं वो असल में जहर है. राहुल ने कहा कि सत्ता की ताकत का अच्छा और बुरा दोनों असर पड़ता है। हमें अच्छे को साथ रखना है.”

नफरत के खिलाफ मोहब्बत की राजनीति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर मोहब्बत की दुकान खोलने जैसी बातें करते हैं। वह कहते हैं कि हम नफरत के खिलाफ मोहब्बत की राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि उनकी जिंदगी पर सबसे ज्यादा प्रभाव पिता राजीव गांधी का रहा है। राहुल गांधी कहते हैं कि पिता की हत्या ने उनकी पूरी जिंदगी को ही बदल दिया था।

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

राहुल गांधी ने 2004 में सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान किया था और फिर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीते। यहीं से कभी उनके पिता सांसद होते थे। इसके बाद 2009 और 2014 में भी राहुल को जीत मिली, लेकिन 2019 में यहां से हार गए, लेकिन वायनाड से सांसद बने। अब सदस्यता छिनने के बाद तो वह सांसद ही नहीं हैं

Archi jain

My name is Archi Jain . Presently I am working in Topchand. com, here I am posted as copy editor and anchor. Before this I worked in Swadesh channel. I have completed my studies from KTUJM university .

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त