तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई पर फिर से सवाल उठने लगा है। थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर महिला से हुई लूट मामले में बड़े अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ऐसे में अब बात यह भी सामने आती है कि, रायपुर की पुलिस अपने ही अधिकारियों के निर्देशों को नजरअंदाज कर रही है। वहीं पीड़ितों की निगाहें न्याय के लिए जिस पुलिस पर टिकी रहती है उससे विश्वास भी उठने लगा है।
ये भी पढ़ें: https://topchand.com/2023/06/18/cv-reddy-topped-see-here-the-complete-list-of-jee-advanced-2023-toppers/
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। बीते दिन 14 जून बुधवार को थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर एक महिला से लूट की घटना हुई। रात लगभग 8ः45 बजे के आसपास काम से वापस घर जा रही महिला से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। रास्ते में पैदल चल रही पीड़ित महिला के हाथ से दोनों आरोपी मोबाइल को छिनकर भाग गए। इस घटना में महिला को चोट भी आई।
महिला घटना की शिकायत के लिए देवेंद्र नगर थाने पहुंची। यहां पुलिस महिला के अपनी गाड़ी में बिठाकर घटना स्थल पहुंची। फिर घटना की जानकारी लेकर वापस भेज दिया गया। इसके कुछ देर बार महिला शिकायत के लिए फिर से थाने पहुंची, जहां पुलिसवालों ने उसे फोन गुमशुदगी का फॉर्म पकड़ा दिया। फिर भी पीड़िता ने लिखित में आवेदन दिया जिसका रिसिप्ट पुलिस ने नहीं दिया।
CSP ने दिए थे जांच के निर्देश
जब घटना की जानकारी सीएसपी मनोज ध्रुव तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल देवेंद्र नगर पुलिस को जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद पीड़िता को फोन कर पुलिस ने अपराध पंजिबद्ध कराने के लिए थाने बुलाई। यहां फोन के डॉक्यूमेंट्स और घटना की लिखित शिकायत लेकर पुलिस ने नोटशीट बनाकर साइबर सेल से फोन ट्रैस कराकर आरोपियों को पकड़ने की बात कही। लेकिन 5 दिन हो जाने के बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं हुई। ना ही नोटशीट बना और ना ही मामला साइबर सेल तक पहुंचा।
इस मामले में सीएसपी मनोज ध्रुव से शनिवार को फिर से संपर्क किया गया तो उन्होंन कहा थाने में बात कर पता लगवा रहा हूं। पीड़िता के परिजन लगातार पुलिस से संपर्क करते रहे। लेकिन देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ एसआई एक ही बात कह रहे थे, आज थाने में नहीं हूं, कल आईए। फिर से संपर्क करने पर वहीं बात कहने लगे। बता दें कि, मई महिने में भी उसी रास्ते में चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी। अब आप यह अंदाजा लगा सकते है कि, थाने से कुछ ही दूरी पर बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है और सवाल यह खड़ा होता है कि, थाने से कुछ ही दूरी पर जब ऐसी घटना हो रही है और लोग खुद को सुरक्षित महशूस नहीं कर रहे है तो दूसरे इलाके में क्या हाल होगा?
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें