खेल डेस्क, तोपचंद। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशी की खबर सामने आई है। इंडिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह एशिया कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। बुमराह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस साल मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी और उसके बाद से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर हैं।
एनसीए के अधिकारी का मानना है कि उनके फिटनेस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज में वापसी कर सकते हैं। नेटवर्क 18 से बात करते हुए एनसीए अधिकारी ने बताया, “जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में आयरलैंड सीरीज के लिए बहुत अच्छा दिख रहा है।”
बता दें बुमराह को पिछले साल पीठ में चोट लग गई थी जिसके चलते वह टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे। जसप्रीत बुमराह ने कुछ ही महीने पहले न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी और इस समय वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और चोट पर काम कर रहे हैं। अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में बुमराह वापसी करने को तैयार हैं। इस सीरीज से बुमराह की फिटनेस को लेकर स्थिति भी साफ हो जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें