![](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/06/korba-suicide.jpg)
तोपचंद, कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पत्नी की मायके जाने पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का बेटा सामान लेने दुकान गया हुआ था जब वापस आया तो पिता को फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार काशी नगर निवासी 33 वर्षीय शंकर पाल ओपन थिएटर घंटाघर स्थित चौपाटी पर चाय-नाश्ते का ठेला लगाता था। पत्नी शोभना पाल के साथ उसकी नहीं बनती थी और हर दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी मायके जाने के लिए निकल गई। इसके बाद शंकर ने अपने बेटे को दुकान में कुछ सामान लाने के बहाने भेज दिया और इधर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में व्यक्ति के आदतन शराबी होने और पत्नी से लड़ाई-झगड़े की बात सामने आ रही है। साथ ही पता चला है कि वो पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान था। पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें