@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में मरवाही पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि मरवाही पुलिस ने 110 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टाटा टियागो कार UP 74 U 0601 में गांजा की तस्करी की जा रही है। जो बिलासपुर के रास्ते कोतमा की ओर जा रही है। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही एवं सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: CG ACCIDENT BREAKING : दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, लगी भीषण आग, ड्राइवर और हेल्पर की मौत, देखें VIDEO
उक्त निर्देश पर थाना गौरेला पेंड्रा और मरवाही की टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। थाना मरवाही की टीम के द्वारा ग्राम पीपरडोल में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान कोटमी की तरफ से आ रही उक्त कार टाटा टियागो कार को रोककर चेक किया गया। जिसकी डिक्की और बीच सीट में कुल 110 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल (26वर्ष) निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 16 हनुमान दफाई, इमरान मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी (24वर्ष) निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्यप्रदेश का बताया।
पुलिस ने 110 किलो गांजा कीमत 11 लाख रुपए सहित टाटा टियागो कार कीमती 4 लाख, चार मोबाइल कीमत 40 हजार रुपए कुल कीमती 15 लाख 40 हजार रुपए जप्त कर तस्करों के विरुद्ध थाना मरवाही में 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें