धर्म डेस्क, तोपचंद। Sawan Somwar 2023 : सावन का महीना महादेव को समर्पित है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है। कहा जाता है कि सावन के महीने में हर एक सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। साथ ही व्यक्ति की मनोकामना भी पूरी होती है। कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है।
श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस बार सावन का महीना करीब 2 महीने का रहने वाला है। आइए जानते हैं कब से शुरू होगा सावन का महीना। इस बार सावन में 8 सोमवार पड़ने वाले हैं। यानी इस बार सावन का महीना 2 महीने का रहने वाला है। आइए जानते हैं सावन कब से शुरू हो रहा है और शुभ संयोग।
कब से कब तक है सावन का महीना
ज्योतिषाचार्य भागवत के अनुसार इस वर्ष अधिक मास लगने के कारण श्रावण का महीना दो माह यानी 59 दिनों तक रहेगा. इस तरह का योग पूरे 19 वर्षों के पश्चात बन रहा है. आचार्य के अनुसार श्रावण का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. जबकि अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा.
श्रावण मास 2023 तिथि
श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रारंभः 05.08 PM (03 जुलाई 2023, सोमवार)
श्रावण मास कृष्ण पक्ष समाप्तः 01.38 PM (04 जुलाई 2023, मंगलवार)
सोमवार (03 जुलाई, 2023) से श्रावण शुरू होने के बावजूद उदया तिथि के कारण पहला 3 नहीं 10 जुलाई 2023 को रखा जाएगा.
श्रावण मास क्यों हैं भगवान शिव का प्रिय
शिव पुराण में श्रावण भगवान शिव के प्रिय मास के रूप में वर्णित है. एक पौराणिक कथा के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री सती ने अपने जीवन का त्याग कर वर्षों तक शापित जीवन जीया था. इसके बाद पर्वतराज हिमालय के घर में उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया. इसके बाद भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने श्रावण मास में कठोर तप किया.
पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें श्रावण मास में ही दर्शन देते हुए उनकी सारी मनोकामनाओं पूरी होने का आशीर्वाद भी दिया. सती को खोने के बाद श्रावण मास में सती स्वरूपा पार्वती को पाकर भगवान शिव बहुत प्रसन्न हुए. यही वजह है कि अच्छा वर पाने के लिए कुंवारी लड़कियां श्रावण के सोमवार को कठिन व्रत रखते हुए शिवजी की पूरे विधि-विधान से पूजा करती हैं.
श्रावण के सोमवार की पूजा विधि
इस वर्ष दो श्रावण मास में 8 सोमवार पड़ेंगे. सोमवार का व्रत रखने वाले भक्त को सभी सोमवार का व्रत-पूजा रखना होगा. पहला सोमवार 10 जुलाई और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को है. श्रद्धालु श्रावण के सभी सोमवार को प्रातःकाल स्नान-ध्यान करें. श्रावण के सोमवार का व्रत एवं शिवजी की पूजा का संकल्प लें. स्वच्छ वस्त्र पहनकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर दुग्ध-अभिषेक करें, अब बेल, बिल्व-पत्र, धतूरा, दूध से बनी मिठाई एवं फल अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव के इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
‘ॐ नमः शिवाय’
अंत में शिव चालीसा का पाठ करें तथा शिवजी की आरती उतारने के बाद अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें. इस दिन नमक का सेवन वर्जित है. आचार्य के अनुसार श्रावण के सोमवारों को शिवजी की पूजा करने वाले जातक की भगवान शिव सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें