यहां ड्रोन उड़ाने पर लगा बैनः आसपास का क्षेत्र रेड जोन घोषित, नहीं माने तो होगी गिरफ़्तारी

तोपचंद, नेशनल डेस्क। Jagannath Yatra 2023, Ban on flying drones: 20 जून को भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। ओडिशा में हर साल करोड़ों की संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होने आते है। इसकी तैयारियों के बीच इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा से पहले इसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। वार्षिक रथयात्रा 20 जून को होने वाली है।

इस रथ यात्रा से पहले पुरी पुलिस ने 12वीं सदी के इस प्रसिद्ध मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा और इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 Schedule: इस दिन होगा पहला मुकाबला, तीसरे मैच में होगी पाक से टक्कर, देखें टीम इंडिया का शेड्यूल

श्रद्धालुओं के लिए जोखिम भरा हो सकता है ड्रोन का उपयोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अनुभवहीन लोगों द्वारा अनियंत्रित तरीके से ड्रोन का उपयोग श्रद्धालुओं के लिए जोखिम भरा हो सकता है। हमने पहले भी नियम तोड़ने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।’ उन्होंने कहा कि श्री मंदिर, श्री गुंडीचा मंदिर, देवी-देवता के रथों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से एडवाइजरी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: विदेशी यूट्यूबर से बेंगलुरु में हुई मारपीट की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

जगन्नाथ मंदिर को रेड जोन क्षेत्र घोषित किया गया

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि ड्रोन नियमावली, 2021 के प्रावधानों के अनुसार श्री जगन्नाथ मंदिर को ‘रेड जोन’ (निषिद्ध क्षेत्र) घोषित किया गया है और इसलिए किसी को भी मंदिर परिसर के ऊपर उपकरणों को उड़ाने की अनुमति नहीं है। इसमें कहा गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी वैध यूआईएन (विशिष्ट पहचान संख्या) के बिना कोई संचालक ड्रोन नहीं उड़ाएगा।

आदेश के मुताबिक, किसी भी संपत्ति को नुकसान होने या किसी के घायल होने जैसी किसी भी घटना की जिम्मेदार ड्रोन संचालकों की होगी। इसमें कहा गया है, ‘‘ड्रोन नियमों का किसी भी तरह का उल्लंघन दंडनीय है। पहले भी ड्रोन उड़ाने के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर पुरी पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था।’

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त