WTC Final 2023: Virat कोहली बने क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

तोपचंद, खेल डेस्क: Virat Kohli’s Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हो रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। कोहली चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 44 रन बनाकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हैं। मैच में भारत की पहली इनिंग में जल्दी आउट होने के बाद कोहली दूसरी पारी में अच्छी लय में दिखे। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: Raipur में लाखों की चोरीः बाथरूम की खिड़की से घूसे चोर, आलमारी में रखे 10 लाख नगदी की चोरी

444 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अभी बैटिंग कर रही है. इस 44 रनों के स्कोर के साथ कोहली ने इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

  • विराट कोहली भारत के लिए आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • कोहली भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • कोहली आईसीसी फाइनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
  • वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5000 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने 5003 रन बना लिए हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 6707 रनों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं।
  • इसके अलावा टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक 2037 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा 2074 रनों क साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 3630 रनों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त