युवा विधायक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव, मिलकर करेंगे खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम – देवेंद्र

रायपुर, तोपचंद : MLA Devendra Yadav became General Secretary of Chhattisgarh Olympic Association : छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की विशेष सामान्य सभा की बैठक दिनांक 10 जून 2023 को संध्या 4:00 बजे से छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यालय सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई ,उक्त बैठक की अध्यक्षता गजराज पगारिया (उपाध्यक्ष ,छ.ग.ओलम्पिक एसोसिएशन) ने की ,सभा का संचालन डॉ विष्णु श्रीवास्तव ने किया ,अध्यक्षता की अनुमति से रिक्त हुए महासचिव के पद चुनाव की अनुशंसा करने पर बशीर अहमद खान (उपाध्यक्ष एवं CEO,छ.ग.ओलम्पिक एसोसिएशन) विधायक देवेंद्र यादव का नाम प्रस्तावित किया ,प्रस्ताव का समर्थन जी एस बाम्बरा (उपाध्यक्ष, ,छ.ग.ओलम्पिक एसोसिएशन ) ने किया जिसको सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी नवनिर्वाचित महासचिव देवेंद्र यादव को बधाई दी।

इस विशेष आमसभा में रिटर्निंग ऑफिसर श्याम किशोर सहाय ने ,छ.ग.ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव पद पर विधायक देवेंद्र यादव के चुने जाने की घोषणा की एवं प्रमाण पत्र सौंपा ,इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग से पर्यवेक्षक के रूप प्रवेश जोशी (जिला खेल अधिकारी ,खेल एवं युवक कल्याण विभाग ,रायपुर ) उपस्थित थे।

क्या बोले नए महासचिव ?

महासचिव पद चुने जाने पर अपना पहली बार सभा को संबोधित किया ,अपने उद्बोधन में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा की

मेरा सौभाग्य है की शहर के खेल के प्रबुद्धजनों के बीच कार्य करने का अवसर मिला और मैं अपनी एक सोच के साथ जुड़ा हूँ की खेल में खिलाडियों ग्रास रूट लेवल पर काम की आवश्यकता है ,चयन प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है ,खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर ,प्रशिक्षकों ,एवं खिलाड़ियों की मुलभुत आवश्यकता पूरी करना होगा ,सभी सदस्य एक जुट होकर इस दिशा में कार्य करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। शासन से मिलने वाले योजना का लाभ आने वालेखिलाडियों की दिनों में खिलाडी ,प्रशिक्षक एवं अकादमियों तक पहुंचेगा।

उक्त बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर (माननीय संसदीय सचिव, विधायक – महासमुंद एवं अध्यक्ष, महासमुंद जिला ओलिंपिक एसोसिएशन), उपाध्यक्ष एवं CEO बशीर अहमद खान, उपाध्यक्ष शरद शुक्ल, उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका, उपाध्यक्ष जी एस बाम्बरा, उपाध्यक्ष अखिल कुमार धगट, सहसचिव डॉ विष्णु कुमार श्रीवास्तव, सहसचिव अरुण कुमार द्विवेदी, अभिजीत मिश्रा, विजय अग्रवाल, सहित विभिन्न राज्य खेल संघो एवं जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित थे

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त