UPSC Aspirant Murder Case: लव ट्रायंगल में हत्या, कोचिंग सेंटर से बुलाकर ढाबे में लाठी-डंडे से पीटा, मौत होने पर चौक में शव को फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

@दुर्गेश चंद्राकर

तोपचंद, बिलासपुर। Yash Sahu Murder Case: बिलासपुर के गुंबर चौक सिरगिट्टी में हुए हत्याकांड का बिलासपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लव ट्रायएंगल यानी कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की वजह से आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र यश साहू की हत्या कर दी गई। इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Yash Sahu Murder Case: प्रेम संबंध के चलते प्रेमिका के पहले प्रेमी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर यश साहू की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, यश साहू को कोचिंग सेंटर से आरोपियों ने पहले अगवा किया। यहां से एक बंद पड़े ढाबे में ले जाकर बेल्ट, डंडे से पिटाई की। इसके बाद अधमरा होने पर ऑटो में बैठाकर उसे गुम्बर चौक के पास फेंक दिया था। मामले में मुख्य आरोपी राहुल नामदेव सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: लंबी जटाएं, हाथ में डमरु, बदन पर विभूति…OMG 2 इस दिन होगी रिलीज़, अक्षय कुमार ने शेयर किया फर्स्ट लुक

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि, 6 जून को दोपहर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गुम्बर चौक के पास 20 वर्षीय युवक यश साहू का शव मिला था। सूचना मिलने के बाद एसपी संतोष साहू ने एक विशेष टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कराई। मृतक की पहचान सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू 20 वर्ष के रूप में की गई। मृतक यश साहू मंगला चौक बिलासपुर में रहकर आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। पुलिस ने मंगला चौक स्थित कोंचिग इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी कैमरा, शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानो में लगे सीसीटीवी को खंगाला।

इस वजह से की गई हत्या

Yash Sahu Murder Case: पुलिस जांच में पता चला कि, मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। उसी युवती का चकरभाठा के राहुल नामदेव नामक युवक से भी प्रेम संबंध था। राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी आता था। इस बीच राहुल को पता चला कि प्रेमिका का यश साहू के साथ भी प्रेम संबंध है। इसके बाद आरोपी आक्रोशित हो गया और मृतक यश साहू को प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दिया। इसके बाद 6 जून को राहुल कोचिंग संस्था पहुंचा, जहां पर यश साहू और अपनी प्रेमिका को साथ देखकर आग बबूला हो गया।

राहूल नामदेव ने यश साहू को सबक सिखाने प्लॉन योजना बनाया। राहूल नामदेव ने यश को कोचिंग संस्था से बाहर बुलाया और अपने स्कुटी में बैठाकर चकरभाठा ले गया। राहुल ने यहां पर अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य और उमेश वर्मा को भी लाठी डण्डा लेकर ढाबे में बुलवाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर यश की लाठी डण्डा और बेल्ट से बेरहमी से पीटाई की।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बिगड़े बोल: विधायक कमरो को लेकर कहा- फिर RTI लगाएगा और दारू पिलाएगा, वीडियो हो रहा वायरल

गुंबर चौक के पास फेंक दिया शव

पुलिस में पकड़े जाने के डर से आरोपी राहूल नामदेव ने यश को अधमरा हालत में अपनी स्कूटी से चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास लाया। इसके बाद एक ऑटो में बिठाकर अस्पताल भेज दिया। रास्ते में जब युवक की मौत हो गई तो ऑटो वाले ने मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी के पास फ़ेंक कर फरार हो गया।

UPSC Aspirant Yash Sahu Murder Case: पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथियों विनय सांडिल्य, उमेश वर्मा के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की है। सभी आरोपीयों को अलग-अलग जगहों से घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डण्डा तथा घटना में प्रयुक्त स्कुटी व मारूती ब्रेजा कार को जप्त कर तीनों आरोपीयों को यश साहू की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त