@विजय सिन्हा
तोपचंद, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ और ओडिशा वन विभाग की टीम ने मिलकर शिकारियों के यहां छापा मारा। इस दौरान आरोपियों के पास से बाघ की खाल टुकड़ों में व अन्य अवशेष मिले। इस मामले मंे टीम ने खुडुपानी ओडिशा के बदन मांझी मुख्य आरोपी के साथ 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से तेंदुए समेत अन्य वन्यजीवों के अंग भी बरामद किए गए है। साथ ही एक भरमार बंदूक और शिकार के कई सामान जब्त किए है।
मिली जानकारी के अनुसार, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद में गठित एन्टी पोचिंग टीम को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर से लगे ग्राम खुडूपानी के बदन मांझी के द्वारा एक बाघ का शिकार किया गया हैं। वह उसके खाल को अपने घर पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें: CG Vyapam LVAM23: प्रवेश पत्र जारी, मोबाइल पर भी मिलेगा लिंक, ऐसे करें डाउनलोड
शिकार के कई सामना जब्त
इसपर एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वन परिक्षेत्र खरियार ओडिशा के स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से बदन मांझी के घर का तलाशी ली गई। तलाशी में उसके घर से बाघ की खाल का टुकड़ा और 04 नग जिंदा मयुर का बच्चा व तार, फंदा, तीर कमान एवं अन्य शिकार करने की सामाग्री जब्त किया गया। बदन सिंह को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार (उड़ीसा) ले जाया गया।
बदन सिंह से पूछताछ के बाद ग्राम चिखलचुंवा का खगेश्वर मांझी. ग्राम पाठदरहा, विघाघर मांझी बड़मांझी, सचिन मांझी अच्युतानंद मांझी, ग्राम भालुडोंगरी के घर का भी तलाशी लिया गया। यहां भी वन्यप्राणी के अवशेष तेंदुआ नाखुन, तेंदुआ मांस खुला (सूखा ), तेंदुआ का पंजा, भालु का गुप्तांग, भालु का पंजा, साही मुर्गी का अतड़ी, मोर पंख, कोटरी मांस खुला (सूखा ), भरमार बंदुक तीर कमान, जाली जब्त किया गया।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
टीम ने आरोपी (1) बदन मांझी पिता – हेमलाल मांझी, उम्र 45 वर्ष, ग्राम – खाडुपानी ( 2 ) सचिन मांझी पिता झुमकू मांझी, उम्र 36 वर्ष, ग्राम – पाठदरहा, (3) बड़ा मांझी पिता मोहन मांझी, उम्र – 61 वर्ष, ग्राम पाठदरहा ( 4 ) अच्युतानंद मांझी पिता अनुर मांझी, उम्र 23 वर्ष, ग्राम – भालुडोंगरी, ( 5 ) खगेश्वर मांझी पिता राजमत मांझी, उम्र – 62 वर्ष, ग्राम – चिखलाचुंवा, जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) को खरियार न्यायालय में पेश किया और 01 आरोपी – विद्याधर मांझी पिता बड़ामांझी उम्र 31 वर्ष ग्राम पाठदरहा, थाना बोड़ेन, जिला- नुवापाड़ा (उड़ीसा) को डिटेन कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम को सुपुर्द किया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें