तोपचंद, कांकेर। Girl child assault case in Kanker: कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए इस संस्था प्रतिज्ञा विकास संस्थान, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण केंद्र को निलंबित (Pratigya Vikas Sansthan suspended) कर दिया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने मारपीट करने वाली मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए है। कलेक्टर प्रियंका ने कहा है जांच प्रतिवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि, इस मामले की जांच करने रविवार को ही महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारी कांकेर पहुंचे थे। अधिकारियों ने संस्था का औचक निरीक्षण किया। जांच प्रतिवेदन आज कलेक्टर कांकेर को सौंपा गया। जिसके बाद कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आरोपी प्रोग्रामर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए और इस पर कार्रवाई करते हुए संस्था को निलंबित कर दिया गया।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की घटना की निंदा, दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, कांकेर के एक हॉस्टल में छोटी बच्ची को पटक पटक के मारने की घटना सूनकर दुख हुआ। बच्चे के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। कलेक्टर से तत्काल बात करता हूं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। आने वाले समय में ऐसी घटाएं ना हो यह भी सुनिश्चित की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें