नेशनल डेस्क, तोपचंद। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और सरकारी बैंक को झटका दिया है। रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर 2.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। सेंट्रल बैंक ने जांच के दौरान में पाया कि इंडियन ओवरसीज बैंक आय निर्धारण से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं करने और नियामकीय अनुपालन में अन्य कमियों के लिए बैंक पर जुर्माना लगाया।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि आरबीआई द्वारा 31 मार्च, 2021 को बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण (आईएसई 2021) उसकी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में किया गया था। चेन्नई स्थित बैंक अपने आरक्षित कोष में वर्ष 2020-21 के लिए घोषित लाभ के 25 प्रतिशत के बराबर राशि का न्यूनतम अनिवार्य हस्तांतरण करने में विफल रहा।
ग्राहकों को नहीं होगा नुकसान
आरबीआई की ओर से इंडियन ओवरसीज बैंक पर जुर्माना लगाए जाने से बैंक के ग्राहकों की जमा पूंजी पर कोई असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि आरबीआई ने बैंक पर नियमों का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई की है। ऐसे में बैंक की सेवा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इन 2 सरकारी बैंकों पर भी लगाया था जुर्माना
बता दें इससे पहले रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 84.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। केनरा बैंक में भी वित्तीय अनियमितता के कारण 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था। केनरा बैंक पर आरोप था कि उसने अयोग्य यूनिट पर भी अकाउंट खोलने का काम किया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें