
तोपचंद, रायपुर। ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) के बाद विपक्ष के नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे है। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो शेयर कर रहे है जिसमें रेल मंत्री रेल सुरक्षाओं की जानकारी दे रहे है।
श्रीनिवास बीवी ने रेल मंत्री का ‘कवच’ वाला वीडियो शेयर किया
वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने रेल मंत्री का ‘कवच’ वाला वीडियो शेयर किया सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, “जब एक Train Derail होकर दूसरे Railway Track पर आ गयी थी, तब ‘Kavach’ कहां था?? 300 के आसपास मौतें, करीब 1000 लोग घायल। इन दर्दनाक मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा?”
ये भी पढ़ें: विपक्ष मांग रहा रेल मंत्री से इस्तीफाः CM भूपेश बोले- ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस घटना के बाद रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. आरजेडी ने ट्वीट किया, “‘कवच’ में भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!”
CM भूपेश बोले- तत्काल इस्तीफा देनी चाहिए
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग वाले सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, देखिए इस घटना से पूरा देश अभी शोकाकुल है। अब उनकी नैतिकता है कि नहीं है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नैतिकता की बात करती है इसके अनुसार तत्काल इस्तीफा देनी चाहिए।
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि, जो रेल मंत्री कहे कि, हमने ऐसे तकनीक अपनाई है जिससे 400 मीटर दूर यदि उसी पटरी में ट्रेन आए तो अपने आप रूक जाती है और यहां तो उन्हीं के प्रदेश में 3-3 ट्रेन टकरा गई। ये तो निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है। अब वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते है या नहीं यह देखने वाली बात है। +
इस्तीफे के सवाल पर क्या बोले रेल मंत्री
विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, “ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना बेहद अहम है. मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस लोगों की जान बचाने और राहत कार्यों पर है.” रेल मंत्री ने ये भी कहा कि हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बना दी गई है. कमिश्नर रेल सेफ्टी को भी हादसे की जांच के लिए कहा गया है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें