
तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात लगभग 9 बजे इनोवा सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस ने युवक को लगभग 4 घंटे बाद कवर्धा से बरामद कर लिया। बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की। सभी आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, जिस युवक का अपहरण हुआ है उसका नाम 26 वर्षीय सिद्धार्थ अशटकर है। वह सुंदरनगर डगनिया मोड़ के पास इंटीरियर की सजावट के वॉलपेपर की शॉप चलाता है। उसके दुकान में एक हेल्पर भी काम करता है।

क्या हुआ उस रात
सिद्धार्थ के परिजनों ने बताया कि, शुक्रवार रात लगभग 9 बजे का समय था। दुकान मंे हेल्पर था और दो लोग सामान लेने आए थे। तभी कुछ लड़के आए और हेल्पर से कहने लगा दुकान मालिक को फोन करो और यहां बुलाओ। जब फोन कर सिद्धार्थ को बुलाया गया तो इनोवा से 3 लड़के दुकान में आए और मारपीट करने लगे। इसके बाद सिद्धार्थ को दुकान से बाहर निकालकर इनोवा कार में ले गए। इधर घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी शुरू कर दी। साथ ही दूसरे जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया। घटना के लगभग 4 घंटे बाद सिद्धार्थ को कवर्धा को बरामद कर लिया गया। सभी आरोपी फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर इस मामले में सिद्धार्थ से पूरी जानकारी लेकर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें