
लाइफस्टाइल डेस्क, तोपचंद। World Bicycle Day 2023 : हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है. इसका उद्देय साइकिल के महत्व को महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है. साइकिल चलाने से सेहत को कई फायदे होते हैं. इसे नियमित तौर पर चलाने से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. यह लोगों में स्फूर्ति का संचार करता है. यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जागरूकता फैलाने के लिए 2018 में ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने की शुरुआत की.
कब और क्यों मनाना शुरू हुआ विश्व साइकिल दिवस
साइकिल सवारी से मिलने वाले सेहत, पर्यावरण एवं कहीं आने जाने के लिए सबसे सस्ता साधन आदि को देखते हुए अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार साइकिल मानव प्रगति, उन्नति, स्थिरता, सामाजिक समावेश और शांति की संस्कृति के प्रतीक के रूप मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साइकिल चालन को बढ़ावा देने का एक उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा भी माना है.
विश्व साइकिल दिवस का महत्व
3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में चिह्नित करने का मुख्य कारण साइकिल के लाभों, इसकी विविधता, मौलिकता, और परिवहन की एक व्यापक और सहज साधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. साइकिल चलाने से न केवल पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है, बल्कि व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास का भी माध्यम होता है.
विशेषज्ञों के अनुसार नियमित साइकिल चलाने वाले व्यक्ति को कैंसर, ह्रदय रोग एवं मधुमेह जैसी भयानक बीमारी के जोखिम को कम करता है. चिकित्सकों का मानना है कि अगर आप प्रकृति के करीब साइकिल चलाते हैं तो यह आपको तरोताजा रखने के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या को आपके करीब भी फटकने नहीं देगा.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें