Brij Bhushan Sharan Singh पर POCSO समेत इन धाराओं पर FIR, किसी को सांस जांच के बहाने तो किसी खिलाडी को … यहां जाने बृजभूषण पर क्या-क्या आरोप?

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh vs Wrestlers Allegations : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच विवाद आरंभ से बढ़ता ही जा रहा है। नवीनतम खबर के अनुसार, एक गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह पर एक नया आरोप लगाया है। उसका दावा है कि उन्हें हेल्थ सप्लीमेंट्स देने के बहाने बृजभूषण सिंह ने पहलवानों से सेक्सुअल फेवर की मांग की थी।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला पहलवान ने बताया कि जिस दिन उन्होंने एक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, उसी दिन बृजभूषण सिंह ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया। उन्होंने उन्हें जबरदस्ती अपने पास बैठाया और गले लगाया। महिला पहलवान के अनुसार, ये सब उनकी सहमति के बिना हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा कई सालों तक होता रहा है, जिसके कारण वह आंतरिक रूप से परेशान और भयभीत हो गई थी।

FIR में बृजभूषण शरण सिंह पर लगे कौन कौन से आरोप ?

  • दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है, जिसमें एक से तीन साल की जेल की सजा है. पहली प्राथमिकी में 6 पहलवानों के आरोप शामिल हैं और इसमें डब्ल्यूएफआई सचिव विनोद तोमर का भी नाम है.
  • दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है और POCSO अधिनियम की धारा 10 को भी लागू करती है, जिसमें पांच से सात साल की कैद होती है. जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है, वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुईं. खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया …..

6 बालिग महिला रेसलर में से पहली रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने होटल के रेस्टोरेंट में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया और मुझे टच किया. छाती से पेट तक छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे कुटनो मेरे कंधों और हथेली को छुआ गया. अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया. मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया.

जब मैं चटाई पर लेटी हुआ थी तब आरोपी ……

दूसरी रेसलर की शिकायत के मुताबिक जब मैं चटाई पर लेटी हुआ थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे छाती पर रख दिया और मेरी सांस की जांच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया. इसके अलावा फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी. मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया. फिर कमरे में अपनी तरफ जबरदस्ती खींचा.

सांस की जांच करने के बहाने …..

तीसरी रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने रेसलर से माता पिता से बात करने के लिए कहा, उसे गले लगाया और रिश्वत देने की बात कही.चौथी रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने सांस की जांच करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया.

पांचवी रेसलर की शिकायत के मुताबिक मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया. छठी रेसलर की शिकायत के मुताबिक तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, जबकि रेसलर ने विरोध किया.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त