कैसी है फिल्म Zara Hatke Zara Bachke ?हंसाने के साथ रुलाती भी है फिल्म, म‍िड‍िल क्‍लास परिवार के आसपास घूमती है कहानी ‘फैमिली टाइप है मूवी’

Zara Hatke Zara Bachke Review विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के जोड़ीदार हैं। दोनों की बतौर लीड कलाकार पिछली फिल्में सिनेमाघरों में तीन साल पहले एक हफ्ते के अंतराल पर रिलीज हुईं। न‍िर्देशक लक्ष्‍मण उतेकर (Director Laxman Utekar) की ये फिल्‍म आज स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो गई है. प्रोड्यूसर द‍िनेश व‍िजान (Producer Dinesh Vijan) अक्‍सर छोटे शहरों वाली और मध्‍यम वर्ग की कहान‍ियां पर्दे पर लाते रहे हैं और ऐसी कहान‍ियों की दर्शकों के द‍िल में एक अलग ही जगह होती है. आइए, आपको बताते हैं कि व‍िक्‍की और सारा की ये मिड‍िल क्‍लास कहानी आपका क‍ितना मनोरंजन करती है.

Movie Review
जरा हटके जरा बचके
कलाकार

विकी कौशल , सारा अली खान , इनामुल हक , नीरज सूद , राकेश बेदी , सुष्मिता मुखर्जी , शारिब हाशमी और आदि
लेखक

मैत्रेय बाजपेयी और रमीज इलहाम खान
निर्देशक
लक्ष्मण उतेकर
निर्माता
दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे

Zara Hatke Zara Bachke Review सारा अली खान और विक्की कौशल ने पहली बार साथ में काम किया है। वहीं, लक्ष्मण उतेकर इससे पहले ‘मिमी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। अब इस तिकड़ी ने साथ में क्या कमाल किया है, जनता से ही जान लेते हैं.

क्या कहती है फिल्म की कहानी ?

Zara Hatke Zara Bachke Review यह कहानी इंदौर के कपिल दुबे, जिसे कप्पू (विक्की कौशल) के नाम से भी जाना जाता है, और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की है। ये दोनों अपने परिवार के साथ एक ‘छोटे’ घर में रहते हैं। कप्पू के मामा-मामी एक दिन उनके घर पर आए और ऐसी चौकड़ी मारकर बैठ गए कि वे वापस जाने का सोचने का भी विचार नहीं किया। ऐसे में, सौम्या और कपिल ने अपने कमरे और निजता को त्याग दिया। अब मामा-मामी कमरे में रहते हैं और यह रोमांटिक जोड़ा ज़मीन पर चादर बिछाकर सोता है और रोमांस करने का तरसता है। ऊपर से सौम्या को हर गलती पर मामी के ताने सुनने पड़ते हैं, जिसके कारण वह अलग महसूस करती है।

Zara Hatke Zara Bachke Review सौम्या अपने घर के सपने देखती है और कपिल हद से ज्यादा कंजूस है. सौम्या प्राइवेसी चाहती है और कपिल उसे खुश देखना चाहता है. दोनों काफी समय से अपना घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक रियल एस्टेट एजेंट से बात बिगड़ने के बाद सौम्या के हाथ लगती है सरकार की ‘जन आवास योजना’ का फॉर्म.

Zara Hatke Zara Bachke Review लेकिन इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को ही पक्के मकान मिल सकते हैं. कपिल और सौम्या योजना का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढते हैं और जो उनके हाथ लगता है उससे उनका रिश्ता टूटता तो है ही साथ ही कई मुश्किलें भी सामने आ खड़ी होती हैं. अब कपिल और सौम्या क्या करेंगे? क्या उन्हें घर मिल पाएगा? क्या उनका रिश्ता सही हो पाएगा? और उनके परिवार का क्या? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मिल जाएंगे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त
Shilpa Shetty Workout Video: Song के साथ वर्कआउट करते दिखीं शिल्पा शेट्टी सनी लियोन ने अपना एक अलग साउथ इंडियन लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया Ashish Vidyarthi Marriage: आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी 2000 के नोट होंगे बंद! अब क्या करें? IPhone और Oneplus के छक्के छुड़ाने आ गया Realme का यह 5G स्मार्टफोन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की कुछ अनदेखी तस्वीरें, पंजाबी रीती रिवाज़ के साथ की सगाई भोजपुरी एक्ट्रेस Akshra Singh पहुंची Bageshwar Dham के दरबार
Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त