
तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के अशोका रतन स्थित ऑफिस में लाखों रूपए की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लाखों रुपए की चोरी करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर धारा 381, 120बी के तहत कार्रवाई की गई है।
पूरा मामला, पंडरी थाना क्षेत्र का है। इन आरोपियों ने अशोका रतन स्थित एक ट्रेडिंग ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सभी ने चोरी के मास्टरमाइंड ऑफिस स्टॉफ आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ मिलकर लाखों रूपये की चोरी की। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14 लाख और 03 नग लैपटॉप जब्त किया है। इस चोरी की घटना का मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित 03 आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG शराब घोटाला: कोर्ट ने अनवर, नितेश, पप्पू ढिल्लन और AP त्रिपाठी की बढ़ाई हिरासत, 13 जून को फिर होगी सुनवाई
20 लाख रुपए नगद की चोरी
दरअसल, प्रिंसु धनुका ने थाना पण्डरी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया कि, वह ट्रेडिंग का काम करता है और उसका ऑफिस अशोका रतन बिल्डिंग नंबर 06 फ्लैट नंबर 302 रायपुर में स्थित है। उसके ऑफिस स्टॉफ में 04 व्यक्ति सोमेन्द्र क्षत्रिय, चंद्रभूषण डनसेना (चिन्टू), विवेक सोनी एवं संदीप सोनी कार्य करते है जो ऑफिस में रहकर वहीं काम करते है।
28 मई की शाम करीब 6.00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति ऑफिस आये और चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू से बात चीत करने लगे कुछ देर बाद सभी लोग चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ ऑफिस से चले गये। स्टाफ सोमेन्द्र ने प्रिंसु को फोन कर इसकी जानकारी दी। ऑफिस अशोका रतन पहुंच कर देखा तो पाया कि ऑफिस में रखे 03 नग लेपटाप, 04 नग मोबाईल तथा नगदी रकम लगभग 20 लाख रूपये को लेकर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: बेड पर ले गया और जबरदस्ती… महिला पहलवान का एक और आरोप, सप्लीमेंट्स के बदले करता था जिस्म की मांग
सभी आरोपी रायगढ़ निवासी
शिकायत के बाद पुलिस की टीम जांच में लग गई। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों के रायगढ़ में होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों ने रायगढ़ जाकर घटना में संलिप्त रायगढ़ निवासी 09 आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू, अजय मेहर, विवेक दर्शन, गुलाब राम डनसेना, राकेश कुमार झरिया, लोकेश कुमार झरिया, ईश्वर डनसेना एवं ऋषि कुमार डनसेना की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में बताया कि, चोरी के मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के कहने पर उसके साथ मिलकर चोरी की।
गिरफ्तार आरोपी-
- चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़।
- अजय मेहर पिता सुधराम मेहर उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 42 मिनिमाता चौक थाना जूटमील जिला रायगढ़।
- विवेक दर्शन पिता ओमप्रकश दर्शज उम्र 33 साल निवासी ग्राम भद्रीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़।
- गुलाब राम डनसेना पिता चौतराम डनसेना उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
- राकेश कुमार झरिया उर्फ गोलू पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 31 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
- लोकेश कुमार झरिया पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 29 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
- नवीन यादव पिता श्यामू लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम दरोगामूड़ा थाना जूटमील जिला रायगढ़।
- ईश्वर डनसेना पिता स्व. बाबूलाल डनसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
- ऋषि कुमार डनसेना उर्फ सोनू पिता गंगा राम डनसेना उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें