Bilaspur: पिता के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कर दी हत्या, शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका, 5 आरोपी गिरफ्तार

तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कलमीटार रेल्वे स्टेशन के पास मिले युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले कमलीटार स्टेशन के पास 27 मई को एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस जांच के दौरान शव की तलाशी लेने पर पेंट की जेब से एक होटल मालिक का नंबर मिला। पुलिस ने नंबर के आधार पर मंगला चौक स्थित होटल मालिक से संपर्क किया। इस दौरान जानकारी मिली कि मृतक शेफ का काम मांगने होटल में आया था। इसके बाद वो चला गया था।

ये भी पढ़ें: क्या आप लेंगे ये चैलेंज ? ‘द बूगीमैन’ फिल्म को आधी रात अकेले थिएटर में देखने पर मिलेगा इनाम, PVR ने किया एलान

कड़ाई से पूछताछ के दौरान टूट पड़ी पत्नी

पुलिस ने आसपास के होटलों में पूछताछ की तो मंगला चौक वंदना हास्पिटल के पास स्थित एक होटल के फुटेज में मृतक दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों ने मृतक की शिनाख्त होटल में काम करने वाली महिला दुर्गा सिंगरौल के पति योगेश्वर सिंगरौल के रूप में की। पुलिस ने संदेह के आधार पर दुर्गा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछाताछ की। आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक पति योगेश्वर के साथ विवाद के चलते वो पिछले तीन सालों से अलग रह रही है। इसके बाद भी वो होटल में आकर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करता था। इस बात से वो काफी परेशान थी। महिला ने इसकी शिकायत अपने पिता रामअवतार सिंगरौल से की और रामेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी के तहत घटना वाले दिन महावीर होटल के पास बुलाए।

ये भी पढ़ें: CG NEWS : भीषण आग की जद में आने से 4 घर पूरी तरह जलकर राख, रसोई में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट, इलाके में अफरातफरी का माहौल

हादसे का रूप देने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

रामअवतार सिंगरौल अपने साथी विनोद सिंगरौल, लखन लाल साहू, राम विशवम्भर लोनिया और बेटी दुर्गा सिंगरौल के साथ मिलकर योगेशवर को अपने साथ बाइक में बिठाकर कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास ले आये। यहां पर आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। लेकिन ट्रेन के ड्रायवर ने पहले ही शव को पटरी पर देख लिया और गाड़ी को रोककर इसकी शिकायत कोटा पुलिस से की। पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुर सहित पांच लोगों को गिरफतार किया है। सभी के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. रामअवतार सिंगरौल पिता मैकु राम सिंगरौल उम्र 55 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
  2. विनोद सिंगरौल पिता छेदी लाल सिंगरौल उम्र 47 साल साकिन ग्राम खैरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
  3. लखन लाल साहू पिता लोमस राम साहु उम्र 48 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
  4. राम विशवम्भर लोनिया उर्फ लाला पिता कुज राम लोनिया उम्र 40 साल साकिन ग्राम तिफरा यदुनंनदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग)।
  5. दुर्गा सिंगरौल पति योगेशवर सिंगरौल उम्र 25 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग) हाल मुकाम महावीर पैराडाईस होटल मंगला चौंक बिलासपुर।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त