तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कलमीटार रेल्वे स्टेशन के पास मिले युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले कमलीटार स्टेशन के पास 27 मई को एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस जांच के दौरान शव की तलाशी लेने पर पेंट की जेब से एक होटल मालिक का नंबर मिला। पुलिस ने नंबर के आधार पर मंगला चौक स्थित होटल मालिक से संपर्क किया। इस दौरान जानकारी मिली कि मृतक शेफ का काम मांगने होटल में आया था। इसके बाद वो चला गया था।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान टूट पड़ी पत्नी
पुलिस ने आसपास के होटलों में पूछताछ की तो मंगला चौक वंदना हास्पिटल के पास स्थित एक होटल के फुटेज में मृतक दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों ने मृतक की शिनाख्त होटल में काम करने वाली महिला दुर्गा सिंगरौल के पति योगेश्वर सिंगरौल के रूप में की। पुलिस ने संदेह के आधार पर दुर्गा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछाताछ की। आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक पति योगेश्वर के साथ विवाद के चलते वो पिछले तीन सालों से अलग रह रही है। इसके बाद भी वो होटल में आकर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करता था। इस बात से वो काफी परेशान थी। महिला ने इसकी शिकायत अपने पिता रामअवतार सिंगरौल से की और रामेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी के तहत घटना वाले दिन महावीर होटल के पास बुलाए।
हादसे का रूप देने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका
रामअवतार सिंगरौल अपने साथी विनोद सिंगरौल, लखन लाल साहू, राम विशवम्भर लोनिया और बेटी दुर्गा सिंगरौल के साथ मिलकर योगेशवर को अपने साथ बाइक में बिठाकर कलमीटार रेलवे स्टेशन के पास ले आये। यहां पर आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। लेकिन ट्रेन के ड्रायवर ने पहले ही शव को पटरी पर देख लिया और गाड़ी को रोककर इसकी शिकायत कोटा पुलिस से की। पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुर सहित पांच लोगों को गिरफतार किया है। सभी के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- रामअवतार सिंगरौल पिता मैकु राम सिंगरौल उम्र 55 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
- विनोद सिंगरौल पिता छेदी लाल सिंगरौल उम्र 47 साल साकिन ग्राम खैरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
- लखन लाल साहू पिता लोमस राम साहु उम्र 48 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)।
- राम विशवम्भर लोनिया उर्फ लाला पिता कुज राम लोनिया उम्र 40 साल साकिन ग्राम तिफरा यदुनंनदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग)।
- दुर्गा सिंगरौल पति योगेशवर सिंगरौल उम्र 25 साल साकिन ग्राम मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग) हाल मुकाम महावीर पैराडाईस होटल मंगला चौंक बिलासपुर।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें