
तोपचंद, रायपुर। रायपुर जिले में एक व्यक्ति कार को टेस्ट ड्राईव के दौरान लेकर फरार हो गया था। दो साल बाद यह आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है।
पूरा मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 के माह जनवरी में अंशुल जोतवानी की चारपहिया वाहन को लेकर आरोपी हो गया था फरार। अंशुल जोतवानी ने ओ.एल.एक्स एप में कार की बिक्री के लिए विज्ञापन लगाया था, आरोपी इसे खरीदने के लिए पहुंचा और टेस्ट ड्राईव के दौरान कार को लेकर फरार हो गया। अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। साथ ही उसके कब्जे से वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती लगभग 10,50,000 को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी रायपुर के बिरगांव निवासी गेमन सिंह चन्द्राकर की पतासाजी की और गिरफ्तार किया। आरोपी कार का नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा था।

Read More: पहलवानों के समर्थन में आए राज ठाकरे, PM मोदी को पत्र लिखकर कही ये बात
दो साल पहले का मामला
दरअसल, अंशुल जोतवानी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंधी कैम्प तिल्दा नेवरा में रहता है। साल 2021 में प्रार्थी अपनी वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती करीबन 10,50,000 रूपये को बिक्री करने हेतु ओ.एल.एक्स. में विज्ञापन दिया था। जिस पर मोबाईल नंबर 7389144668 के धारक ने उससे संपर्क किया। इस दौरान उसने अपना नाम प्रफुल्ल निवासी अकलतरा बिलासपुर का होना बताया।
21 जनवरी 2021 को वह तिल्दा आकर दीनदयाल चौक तिल्दा में कार को देखा एवं टेस्ट ड्राईव किया। दोनों के बिच 10,50,000 रूपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद 24 जनवरी को पैसा लेकर आउंगा कहकर चला गया। 24 को फोन कर कहा कि वह पैसे लेकर आया है जिसपर प्रार्थी अपनी उक्त कार को लेकर गोयल फुड्स के सामने तिल्दा जाकर प्रफुल्ल नामक व्यक्ति से मिला जो पैदल था। आरोपी ने कार टेस्ट ड्राईव करने की बात की। कार मिलते ही आरोपी कार लेकर फरार हो गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें